Haryana News: गुरुग्राम में बम्बल डेटिंग ऐप के जरिए युवाओं से दोस्ती कर उन्हें शराब में नशीला पदार्थ देकर लूटपाट करने वाली जालसाज हसीना को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने वारदात में शामिल उसके दो साथियों को भी काबू कर जेल भेज दिया है. आरोपी महिला पिछले दो महीनों में ही दिल्ली एनसीआर में 10 से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुकी है. गुरुग्राम पुलिस की एसीपी डॉ. कविता की मानें तो इन दो महीनों में इन आरोपियों ने युवाओं को शराब में नशीला पदार्थ देकर उनसे करीब 30 लाख रुपए लूटे हैं.
नशीला पदार्थ देकर करती थी लूटपाट
एसीपी डॉ. कविता ने बताया कि 10 अक्टूबर को गुरुग्राम के सेक्टर-29 डीएलएफ थाना पुलिस को एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि साक्षी उर्फ पायल नामक युवती ने उससे डेटिंग ऐप बम्बल के जरिए दोस्ती की थी. यह युवती उससे मिलने के लिए गुरुग्राम आई. जहां वह उसे अपने घर ले गया. युवती ने शराब पीने के दौरान उससे बर्फ लाने के लिए कहा था. जब वह बर्फ लेने रसोई में गया तो उसने शराब में नशीला पदार्थ मिला दिया जिसके बाद वह बेहोश हो गया. दो दिन बाद जब उसे होश आया तो उसने पाया कि उसके पास मौजूद नकदी, सोने की चेन, एटीएम कार्ड सहित मोबाइल व अन्य सामान गायब है. इस पर पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई, तो पता चला कि वो 2 महीने में 10 से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुकी है. पूरी वारदात की मास्टरमाइंड यही है और इसके दो साथी विशाल और सुशील इसका सहयोग करते हैं जिन्हें भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
30 लाख रुपए की कर चुकी है लूट
गुरुग्राम पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी युवती ने यूनाइटेड किंग्डम से MBA की हुई है और वह दिल्ली-एनसीआर खास तौर पर गुरुग्राम में रहने वाले लोगों को अपने जाल में फंसाकर वारदातों को अंजाम देती थी. पूछताछ के बाद सामने आया कि उसने दिल्ली के लक्ष्मी नगर और गुरुग्राम के सेक्टर-50 में भी इस तरह की वारदातों को अंजाम दिया है. इसके अलावा कुछ अन्य वारदातों के बारे में उससे पूछताछ की जा रही है. उसने बताया कि इन दो महीने में वह करीब 30 लाख रुपए की लूट कर चुकी है.
आरोपी महिला को रिमांड पर लेकर की जा रही है पूछताछ
फिलहाल पुलिस ने इसके दोनों साथियों को जेल भेज दिया है जबकि आरोपी महिला को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के दौरान और भी जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: Punjab Crime News: जालंधर में बेटे ने मां-बाप और बड़े भाई को गोलियों से किया छलनी, सामने आई ये वजह