Haryana News: हरियाणा में निर्दयी बाप ने 100 रुपये की चोरी के शक में मासूम बेटी की कर दी हत्या, पुलिस ने आरोपी पिता किया गिरफ्तार
हरियाणा के सोनीपत के गन्नौर क्षेत्र के एक गांव में निर्दयी बाप ने अपनी 8 साल की मासूम बेटी की पीट पीट कर हत्या कर दी थी. वहीं पुलिस ने हत्यारे बाप को गिरफ्तार कर लिया है.
![Haryana News: हरियाणा में निर्दयी बाप ने 100 रुपये की चोरी के शक में मासूम बेटी की कर दी हत्या, पुलिस ने आरोपी पिता किया गिरफ्तार Police arrested the father who killed the innocent daughter on suspicion of theft in Haryana Sonipat Haryana News: हरियाणा में निर्दयी बाप ने 100 रुपये की चोरी के शक में मासूम बेटी की कर दी हत्या, पुलिस ने आरोपी पिता किया गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/05/4d6daa44864cf2bc3051c2c010fd09f4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हरियाणा के सोनीपत के गन्नौर क्षेत्र के गांव बजाना खुर्द एक निर्दयी बाप ने अपनी 8 साल की मासूम बेटी की पीट पीट कर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि पिता को शक था कि उसने 100 रुपये चुराए हैं. वहीं खुबड़ू झाल चौकी पुलिस ने आरोपी जगना को गरिफ्तार कर लिया है, लेकिन उसके चेहरे पर बेटी तमन्ना की हत्या का जरा सी भी अफसोस नहीं है. वहीं पुलिस ने कहा कि आरोपी को अदालत के सामने पेश किया जाएगा, वहीं पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर वारदात में शामिल हुए डंडा भी बरामद किए हैं.
निर्दयी बाप ने तमन्ना को रस्सी से बांध कर डंडों से पीट पीट कर मार डाला. बच्ची ने कई बार कहा कि उसने पैसे नहीं चुराए हैं लेकिन निर्दयी बाप का दिल बिल्कुल नहीं पसीजा. वहीं इसके पड़ोसियों का कहना कि मासूम मुर्गियों को दाना डालन भूल गई इसलिए बाप ने इसकी पिटाई की. वहीं अपनी छोटी बहन को पिटता देख जब बड़ी बहन आई तो उस पर भी बाप ने हमला किया. इनकी मां की पहले ही मौत हो चुकी है, लेकिन अब बाप के जेल जाने के बाद अब ये बच्चे अनाथ हो गए हैं.
बता दें कि सोनीपत के गन्नौर थाना क्षेत्र के गांव बजाना खुर्द निवासी जयभगवान ने अपने घर में मुर्गियों पाल रखी हैं. शनिवार को बस किसी काम से बाहर गया था तो अपनी छोटी बेटी तमन्ना से मुर्गियों को दाना डालने की लिए कह गया था. हालांकि मासूम बेटी अपनी बहन व भाई के साथ खेलती रही और मुर्गियों का दाना डालना भूल गई. वहीं जब जयभगवान घर लौटा तो मुर्गियों को दाना न डलता देख वह गुस्सें में तिलमिला गया और बेटी को रस्सी से बांध कर डंडों से पीट पीट कर मार डाला.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)