Punjab News: नवजोत सिंह सिद्धू के घर की छत पर कंबल में दिखा शख्स, FIR दर्ज होने के बाद सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस
Navjot Singh Sidhu: कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के घर की छत पर संदिग्ध दिखाई देने के बाद एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर जांच करने में जुटी है.
Punjab News: कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू जेल से रिहा होने के साथ ही सुर्खियों में छाए हुए है. जहां जेल से बाहर आने के बाद पंजाब सरकार ने उनकी सुरक्षा में कटौती की, तो सिद्धू ने भगवंत मान सरकार पर जमकर निशाना साधा. वहीं रविवार को सिद्धू के पटियाला आवास की छत पर एक संदिग्ध देखे जाने का दावा किया गया है, जिसके बाद सिद्धू ने सोमवार को एफआईआर दर्ज करवाई है. सिद्धू की शिकायत के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर जांच करने में जुटी है.
भूरे रंग के कंबल दिखाई दिया संदिग्ध
नवजोत सिंह सिद्धू की तरफ से दावा किया गया है कि उनकी आवास की छत पर भूरे रंग के कंबल में लिपटा हुआ एक शख्स दिखाई दिया. उनके घर के नौकर ने जब शोर मचाया तो वो भाग निकला. सिद्धू ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने इस मुद्दे पर पंजाब पुलिस प्रमुख और पटियाला के एसएसपी से बात की है. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि सुरक्षा में यह चूक भी मुझे पंजाब के लिए आवाज उठाने से नहीं रोक पाएगी. उन्होंने अपने ट्वीट में सीएम भगवंत मान को टैग किया है.
सिद्धू की पत्नी ने जताई थी चिंता
नवजोत सिंह सिद्धू की सुरक्षा कम किए जाने को लेकर उनकी पत्नी डॉ. नवजोत कौर ने चिंता जताते हुए पंजाब सरकार पर जमकर निशाना साधा था. कौर ने कहा था कि अगर उनके पति को कुछ हो जाता है तो इसके लिए सीधे तौर पर पंजाब के सीएम भगवंत मान जिम्मेदार होंगे. नवजोत कौर ने ट्वीट कर लिखा था कि उनके पति एक ऐसे नेता है जिनके बहुत सारे समर्थक है, पंजाब के प्रति अपने प्रेम के कारण वो दिन-रात यात्रा करते रहते हैं. लॉरेंस बिश्नोई के एक बयान में भी उनके पति का जिक्र है, इन सबके बावजूद सुरक्षा में कटौती करना गलत है. अगर उनको कुछ होता है तो आप सीधे तौर पर जिम्मेदार होंगे.
यह भी पढ़ें: Amritpal Singh Case: पंजाब के मोहाली में पुलिस की घेराबंदी, भगोड़े अमृतपाल सिंह के दो करीबी को पकड़ा