Haryana News: नूंह हिंसा को लेकर पुलिस लगातार एक्शन मोड में है. नूंह जिले के मौजूदा हालात पर जानकारी देते एसपी वरुण सिंगला ने बताया कि नूंह जिले में अब तक 55 एफआईआर दर्ज कर ली गई है. वहीं 141 लोगों की गिरफ्तारियां की जा चुकी है. गुरुवार को 19 लोगों को न्यायिक हिरासत में लिया गया था और बाकी रिमांड पर हैं. वहीं हिंसा को लेकर लगातार छानबीन चल रही है, गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ भी जारी है. आपको बता दें कि नूंह एसपी वरुण सिंगला के तबादले का आदेश जारी किया गया है. उन्हें एसपी भिवानी के पद पर तैनात किया जाएगा. उनकी जगह आईपीएस नरेंद्र बिजारणिया को नूंह का एसपी बनाया गया है.


तावडू में चला बुलडोजर
नूंह हिंसा के बाद अब सरकार का बुलडोजर चलने लगा है. नूंह के तावडू नगर में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने कार्रवाई करते हुए भूमि पर अवैध कब्जे को हटा दिया है. पुलिस सूत्रों की माने तो ये लोग 31 जुलाई को नूंह में हुई हिंसा में शामिल थे. रैपिड एक्शन फोर्स और महिला पुलिस बल की मौजूदगी में अवैध रूप से बसाई गई कॉलोनी को कब्जा मुक्त कर दिया गया. नूंह एसपी नरेंद्र बिजारणिया ने बताया कि अवैध रूप से बसी इस बस्ती में कई घुसपैठिए होने की सूचना मिल रही थी. जिसकी वजह से 200 से अधिक झुग्गियों को जमीदोंज कर दिया गया है.



गृह विज ने की शांति बनाए रखने की अपील
गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि जुम्मे की नमाज को लेकर शांति व्यवस्था को बनाए रखें, शांति व्यवस्था को ना बिगड़ने दें. उन्होंने कहा कि नूंह में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल और केंद्रीय सुरक्षा कंपनियां तैनात की गई है. स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है. उन्होंने एक बार फिर सख्त लहजे में कहा कि नूंह में हिंसा के आरोपियों को बक्शा नहीं जाएगा. जो भी इस हिंसा के पीछे मास्टर माइंड है उसे नहीं छोड़ेंगे.


यह भी पढ़ें: Parliament Monsoon Session: जगदीप धनखड़ ने राज्यसभा में मांग ली दीपेंद्र सिंह हुड्डा से गुरु दक्षिणा, बोले- 'वो अपनी जेब से कुछ देंगे...'