Haryana News: हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के करीब 1 महीने बाद विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने सोमवार को दोबारा ब्रज मंडल यात्रा (Brij Mandal Yatra) निकालने का ऐलान किया है, जिसके बाद से ही सरकार की टेंशन बढ़ी हुई है. ब्रज मंडल यात्रा को लेकर अभी से ही तमाम इंतजाम किए जा रहे हैं. इसी बीच नूंह सदर के इमाम मौलाना मुफ्ती जाहिद हुसैन (Zahid Hussain) ने लोगों से बाहर न निकलने की अपील की है.
नूंह जिले के अंदर धारा 144 लागू
इसके अलावा नूंह उपायुक्त धीरेन्द्र खडगटा ने कहा कि नूंह जिले के अंदर धारा 144 लागू है. किसी भी जगह से कोई भी अप्रिय घटना के लिए पाबंदी की गई है. इसको ध्यान में रखते हुए स्कूल, बैंक, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान हैं, हमने सबको पाबंद किया है और 28 तारीख को बंद रखने के लिए कहा गया है. डीसी ने कहा कि वह अभी निरीक्षण करके क्षेत्र से आए हैं, नूंह जिले के अंदर 58 ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं, जो पुलिस पार्टी के साथ रहेंगे. डीएसपी लेवल के साथ-साथ आईपीएस स्तर के अधिकारी भी लगाए गए हैं, जो मौके पर अपनी-अपनी पोजीशन के हिसाब से चेक कर रहे हैं. जितनी भी सीमा है, उन सब को सील कर दिया गया है.
सीमाओं पर लगाए गए नाके
डीसी ने आगे कहा कि जो बाहरी एवं नजदीकी साथ लगते हुए जिले हैं जैसे गुरुग्राम, रेवाड़ी, पलवल, फरीदाबाद उनकी पुलिस के द्वारा भी अपनी सीमाओं पर नाके लगाए गए हैं. किसी भी प्रकार के मूवमेंट को रोका जा रहा है. उन्होंने कहा की बॉर्डर के जिले में भी अपनी तरफ से नाका लगाए हैं. डीजीपी स्तर पर भी पड़ोसी राज्य के साथ बैठक की गई है, उसमें मूवमेंट को रोकने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि मेरी तरफ से मानना है कि इस तरह का जब प्रबंध किया है तो मूवमेंट तो यहां नहीं होगा. इन केस अगर मूवमेंट होता है तो उसके अंतर्गत डिटेन किया जाएगा.
675 पुलिस के जवान तैनात
सुरक्षा के एतबार से उपायुक्त धीरेन्द्र खडगटा ने कहा कि हमारे पास 675 पुलिस के जवान हैं. उसके अलावा तीन एचएपी की बटालियन हैं. पैरामिलिट्री की फोर्सेज हैं, जो पूरे जिले के अंदर अपनी-अपनी जगह पर तैनात की गई है. सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है. साथ ही साथ जो भी संवेदनशील इलाका है, वहां पर भी सुरक्षा बढ़ाई गई है. उपायुक्त नूंह ने कहा कि 6 जगह पर ड्रोन की व्यवस्था की गई है. वीडियोग्राफी व्यवस्था की गई है. किसी भी प्रकार की घटना को रोकने के लिए कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी अपने संदेश में कहा कि अपनी-अपनी जगह ही लोग जलाभिषेक करें. हमारी तरफ से भी यही निवेदन है कि अपने-अपने क्षेत्र में ही जलाभिषेक करें, दूसरे इलाकों में मूवमेंट ना करें.