Nuh Violence Case: नूंह में ब्रजमंडल यात्रा से पहले अलर्ट पर पुलिस, DGP ने पड़ोसी राज्यों से मांगी मदद, धारा 144 लागू
Nuh Violence: यात्रा आह्वान के मद्देनजर गुरुग्राम और फरीदाबाद समेत नूंह के पड़ोसी जिलों को सतर्कता बरतने को कहा गया है. 28 अगस्त को नूंह जिले के स्कूल, कॉलेज और बैंक बंद रहेंगे.
![Nuh Violence Case: नूंह में ब्रजमंडल यात्रा से पहले अलर्ट पर पुलिस, DGP ने पड़ोसी राज्यों से मांगी मदद, धारा 144 लागू Police on alert before Brajmandal Yatra in Nuh, DGP sought help from neighboring states, Section 144 applied Nuh Violence Case: नूंह में ब्रजमंडल यात्रा से पहले अलर्ट पर पुलिस, DGP ने पड़ोसी राज्यों से मांगी मदद, धारा 144 लागू](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/27/6e53ccb39de0b609c8c7c8e620676a3c1693102347074743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana News: हरियाणा के नूंह में 28 अगस्त को हिंदू संगठनों के एक बार फिर ‘शोभायात्रा’ निकालने के आह्वान के बाद तनाव बढ़ता नजर आ रहा है. अधिकारियों ने उस दिन शैक्षणिक संस्थानों और बैंकों को बंद करने का आदेश दिया है. साथ ही 27 अगस्त की रात 12 बजे से 29 अगस्त की रात 12 बजे तक इंटरनेट सेवाएं निलंबित करने का आदेश जारी किया गया है. वहीं अब नूंह में संवेदनशील हालातों को देखते हुए धारा 144 लगा दी गई है. वहीं पुलिस को भी अलर्ट पर रखा गया है.
डीजीपी ने अन्य राज्यों के अधिकारी से की बैठक
हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सीमावर्ती राज्यों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता की और स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए समन्वित प्रयास का आह्वान किया. बैठक में पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और केंद्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शामिल हुए. कपूर ने कहा कि प्रशासन ने 3-7 सितंबर के दौरान नूंह में होने वाली जी20 शेरपा समूह की बैठक के मद्देनजर और 31 जुलाई की हिंसा के बाद कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए यात्रा की अनुमति देने से इनकार कर दिया है.
स्कूल, कॉलेज और बैंक रहेंगे बंद
नूंह के अधिकारियों ने 28 अगस्त को धार्मिक यात्रा आयोजित करने की अनुमति देने से हाल में इनकार कर दिया था. इससे पहले 31 जुलाई को हुई सांप्रदायिक हिंसा के चलते शोभायात्रा बाधित हो गई थी. नूंह के उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि 28 अगस्त को स्कूल, कॉलेज और बैंक बंद रहेंगे. उन्होंने कहा कि जनता की सामान्य आवाजाही भी प्रतिबंधित है. उन्होंने कहा कि लोगों को अपनी दुकानों को सोमवार को भी बंद रखने की सलाह दी जाती है और सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा आदेशों को सख्ती से लागू किया जाएगा.
‘प्रशासन से अनुमति लेने की कोई जरूरत नहीं’
नूंह के उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा का कहना है कि किसी को भी यात्रा निकालने की अनुमति नहीं दी गई है. हरियाणा के नूंह में जलाभिषेक यात्रा पर हमले और उसे रोके जाने के कुछ सप्ताह बाद विश्व हिंदू परिषद ने शनिवार को कहा कि 28 अगस्त को इलाके में ‘शोभा यात्रा’ निकाली जाएगी. विहिप ने कहा कि इस तरह के धार्मिक आयोजनों के लिए प्रशासन से अनुमति लेने की कोई जरूरत नहीं है. विहिप ने कहा कि वह हालांकि प्रशासन को ‘शोभा यात्रा’ के बारे में सूचित करेगा और इसके स्वरूप और आकार पर चर्चा के लिए तैयार है, क्योंकि ‘‘हम आगामी जी20 कार्यक्रम को प्रभावित नहीं करना चाहते हैं. विहिप के संयुक्त महासचिव सुरेंद्र जैन ने शनिवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि यात्रा विहिप नहीं, बल्कि मेवात के सर्व हिंदू समाज द्वारा निकाली जाएगी.
‘यात्रा को लेकर हुड्डा का भी आया बयान’
कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा से जब मीडिया से बातचीत के दौरान प्रस्तावित यात्रा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यात्राएं आयोजित करना हर किसी का अधिकार है. हुड्डा ने कहा, ‘‘यात्राओं पर किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए, लेकिन सरकार को इसकी गंभीरता को देखते हुए हर मामले में एहतियात बरतनी चाहिए. पिछली बार सब कुछ जानने के बावजूद सरकार ने यात्रा की सुरक्षा को लेकर उचित कदम नहीं उठाए और भड़काऊ बयानों पर सरकार ने संज्ञान नहीं लिया और इस कारण हिंसा हुई. हुड्डा ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के दौरान भी धार्मिक यात्राएं निकाली गई थीं, लेकिन कभी हिंसा की कोई घटना नहीं हुई. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार में ऐसी घटनाएं आम हो गई हैं.
यह भी पढ़ें: Road Accident: पंजाब में एक ट्रक ने ट्रैक्टर चालक को 500 मीटर तक घसीटा, हुई दर्दनाक मौत, लोगों ने किया हंगामा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)