Haryana Police Raid: हरियाणा के 'जामताड़ा' में पुलिस की रेड, 5 हजार पुलिसकर्मियों ने पकड़े 125 हैकर्स और साइबर ठग
Police Raid in Nuh: एक स्पेशल ऑपरेशन के तहत हरियाणा पुलिस ने साइबर ठगों पर कड़ा प्रहार किया है. 5 हजार पुलिसकर्मियों की टीम ने 14 गांवों में छापेमारी कर 125 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है.
Haryana News: हरियाणा पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. हरियाणा पुलिस ने साइबर क्राइम करने वालों की तलाश में उत्तर प्रदेश सीमा से लेकर राजस्थान सीमा और मेवात के नूंह तक छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने 14 गांवों से साइबर क्राइम से जुड़े 125 हैकर्स और साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. हरियाणा पुलिस के लगभग 5 हजार जवानों को 100 से ज्यादा टीमों में बांटा गया था. जिन्होंने इस कार्रवाई को बड़े योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया.
हरियाणा का जामताड़ा है ‘नूंह-मेवात’
आपको बता दें कि नूंह-मेवात को हरियाणा का दूसरा जामताड़ा कहा जाता है. हरियाणा पुलिस को नूंह जिले से लगातार साइबर फ्रॉड रैकेट की सूचना मिल रही थी. इन साइबर ठगों द्वारा लगातार लोगों के बैंक खाते खाली किए जा रहे थे. हरियाणा पुलिस ने इनपुट के आधार पर प्लानिंग की और अलग-अलग टीम बनाकर छापेमारी की. 5 हजार जवानों की टीम का एक एसपी, 6 एडिशनल एसपी, 14 डीएसपी निर्देशन कर रहे थे. इनके नेतृत्व में 5 हजार जवानों ने देर रात इस ऑपरेशन को अंजाम दिया.
ऑपरेशन की हुई सीक्रेट प्लानिंग
एसपी नूंह वरुण सिंगला ने ने पूरे ऑपरेशन का नेतृत्व किया. सिंगला ने बताया कि 4 अप्रैल से 8 अप्रैल तक भोंडसी में इस स्पेशल ऑपरेशन की सीक्रेट प्लानिंग की गई थी. पुलिस ने इस सर्च ऑपरेशन के दौरान इनामी बदमाश साबिर उर्फ भुत्तू को भी अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. भुत्तू के खिलाफ लूट, चोरी के करीब 3 दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज है. वहीं उसपर 10 हजार का इनाम भी रखा गया था. स्पेशल ऑपरेशन के दौरान पकड़े गए बदमाशों के तार दूसरे राज्यों से भी जुड़े हुए है. पुलिस इनकी हिस्ट्री खंगालने में लगी हुई है. इस ऑपरेशन के दौरान पुलिस को बड़े पैमाने पर हथियार, वाहन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, फर्जी दस्तावेज और कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुए है.
यह भी पढ़ें: Punjab News: पंजाब की जेलों में हाई अलर्ट, IG ने पत्र जारी करते हुए कहा, 'किसी भी वक्त हमला...'