Punjab News: किसान मजदूर संघर्ष समिति ने निर्मल सिंह को कराया जेल से रिहा, मुकेरियां थाने पर किया था विरोध
पंजाब के मुकेरियां थाने पर किसान मजदूर संघर्ष समिति के किसानों ने आबादकार किसान निर्मल सिंह को जेल से रिहा करा दिया है. इसके लिए किसानों ने मुकेरिया थाने पर कई दिनों तक जमकर विरोध प्रदर्शन किया था.
पंजाब में जगतपुर गांव के आबादकार किसान निर्मल सिंह की गिरफ्तारी को लेकर किसान मजदूर संघर्ष समिति के नेतृत्व में किसानों ने गुरदासपुर जिले के मुकेरियां थाने में करीब छह दिन तक विरोध प्रदर्शन और दो दिन तक हाईवे की नाकेबंदी की. इसके बाद किसान को अब जेल से रिहा कर दिया गया है. इस बात की जानकारी खुद मुकेरिया के डीएसपी परमजीत सिंह ने दी है.
किसान निर्मल को मुकेरियां पुलिस ने वन विभाग द्वारा वन क्षेत्र में आग लगाने समेत विभिन्न अपराधों में दर्ज मामलों में गिरफ्तार किया था. पुलिस द्वारा एक स्थानीय अदालत में आरोपमुक्त करने की रिपोर्ट दाखिल करने के बाद उसे रविवार शाम को रिहा कर दिया गया. निर्मल की गिरफ्तारी के फौरन बाद 29 मार्च की रात से किसानों ने जालंधर-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग दसूया में करीब 48 घंटे तक जाम कर दिया और मुकेरियां थाने में धरना दिया.
पुलिस प्रशासन द्वारा किसानों को डिस्चार्ज रिपोर्ट दाखिल करने के बाद निर्मल को रिहा करने का आश्वासन देने के बाद उनका विरोध कम हुआ. निर्मल पर ब्यास दरिया किनारे के पेड़ों और वन संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामले चल रहा था. वन विभाग ने आरोप लगाया था कि पेड़ों को काटकर आग लगा दी गई थी. हालांकि किसानों ने दावा किया था कि वे लंबे समय से जमीन पर खेती कर रहे थे और अब उन्हें उखाड़ा जा रहा है.
Chandigarh के मुद्दे को लेकर बंटी कांग्रेस, पूर्व मंत्री ने की नई राजधानी बनाए जाने की मांग
निर्मल की गिरफ्तारी पर किसान मजदूर संघर्ष समिति पंजाब के सीनियर प्रदेश उपाध्यक्ष सविदर सिंह ने कहा था कि आबादकार किसान निर्मल सिंह को मुकेरियां पुलिस ने हिरासत में लेकर झूठे मामलों में फंसाया है. क्योंकि इस जमीन पर किसान कई सालों से खेती कर रहे हैं और उनके खिलाफ झूठे केस बनाए जा रहे हैं.