OPS Seal Campaign In Punjab: पंजाब में अपराधियों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है. रविवार को इसी के तहत ऑपरेशन सील नाम से अभियान चलाया जा रहा है. एडीजीपी कानून व्यवस्था अर्पित शुक्ला (Arpit Shukla) ने बताया कि इस अभियान के तहत पंजाब के 10 जिलों में अंतरराज्यीय सीमा के कुल 131 बिंदुओं को सील कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि पंजाब पुलिस (Punjab Police) अंतरराज्यीय गतिविधियों को रोकने के लिए यह अभियान चला रही है. 


एडीजीपी कानून व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने आगे कहा कि इससे पंजाब में घुसने की कोशिश कर रहे आपराधिक तत्वों के लोगों को गिरफ्तार किया जा सकेगा. करीब 1600 पुलिसकर्मियों, जीओ और इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारियों की निगरानी में यह नाकाबंदी की जा रही है. गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और हरियाणा की अंतरराज्यीय सीमाओं पर प्रवेश/निकास बिंदुओं पर एक विशेष अभियान 'ओपीएस सी' चलाया गया है. इसमें डीएसपी/निरीक्षकों के नेतृत्व में 131 टीमों ने छापेमारी की है. टीमों को कड़ी जांच करने के लिए गठित किया गया है. इसका उद्देश्य अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, शराब की तस्करी, असामाजिक तत्वों और पंजाब में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों को रोकना है. 



आपको बता दें कि आए दिन बीएसएफ की तरफ से पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया जा रहा है और हेरोइन बरामद किया जा रहा है. रविवार को भी सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने पंजाब में भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक पाकिस्तानी ड्रोन और उसके साथ भेजी गई बड़ी मात्रा में हेरोइन बरामद की है. बीएसएफ की तरफ से ये जानकारी दी गई है. बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि रविवार करीब 9.15 बजे गुरदासपुर सेक्टर के धनियाके बीओपी में बॉर्डर फेंसिंग के पास गश्त के दौरान तालाशी में जवानों ने एक ड्रोन बरामद किया. इसके साथ ही बीएसएफ जवानों को तलाशी के दौरान ड्रोन से भेजी गई करोड़ों की हेरोइन भी मिली. हेरोइन की कीमत करोड़ो में आंकी जा रही है.


ये भी पढ़ें- Sidhu Moose Wala: मानसा में सिद्धू मूसेवाला के पिता का छलका दर्द, इंसाफ नहीं मिलने पर पंजाब सरकार को घेरा