Haryana News: नूंह हिंसा मामले में गिरफ्तार कांग्रेस विधायक मामन खान को आज फिर कोर्ट में पेश किया जाएगा. आपको बता दें कि नूंह पुलिस ने मामन खान को गुरुवार को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद पुलिस ने कांग्रेस विधायक को कोर्ट में पेश कर दो दिन रिमांड पर लिया था. 2 दिन की रिमांड पूरी होने के बाद आज फिर मामन खान को कोर्ट में पेश किया जा रहा है. नूंह हिंसा मामले में पूछताछ के लिए रिमांड अवधि बढ़ाएं जाने पर आज पुलिस फिर से कोर्ट से गुजारिश कर सकती है.


कांग्रेस विधायक मामन खान के वकील कोर्ट पहुंच चुके है. करीब आधा दर्जन वकीलों का प्रतिनिधिमंडल पूरी तैयारी के साथ कोर्ट पहुंचा है. 12 या 1 बजे से पहले उन्हें कोर्ट में पेश किया जा सकता है. मुकदमा नंबर 150, 148, 137 में पूछताछ के लिए पुलिस फिर से 2 - 3 दिन की रिमांड की अपील सकती है.  


नूंह में बढ़ाई गई सुरक्षा
कांग्रेस विधायक मामन खान पेशी को लेकर नूंह में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की गई है. इसके साथ ही जिले में इंटरनेट सेवाओं पर भी प्रतिबंध जारी है. वहीं धारा 144 भी लगाई गई है. आपको बता दें कि मामन खान फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक है. नूंह हिंसा मामले में कांग्रेस विधायक मामन खान को पुलिस ने दो बार पूछताछ के लिए बुलाया था. लेकिन वो दिन ही बार पुलिस के सामने पेश नहीं हुए. बल्कि उन्होंने कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका लगा दी. जिसमें मामन खान की तरफ से कहा गया था कि उन्हें इस मामले में वेबजह फंसाया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कोर्ट से एक उच्चस्तरीय विशेष जांच दल गठित करने का अनुरोध भी किया था. 


330 लोगों की हो चुकी है गिरफ्तार
आपको बता दें कि नूंह हिंसा मामले में पुलिस का एक्शन जारी है. नूंह जिले के एसपी नरेंद्र बिजारनिया ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया था कि अब तक 330 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं 60 लोगों पर एफआईआर भी दर्ज की गई है. साथ ही उन्होंने बताया था कि नूंह में सोशल मीडिया के जरिए हिंसा भड़काने के आरोप में 11 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए है. जिसमें से 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. 


यह भी पढ़ें: Punjab Politics: जयवीर शेरगिल का भगवंत मान सरकार पर निशाना, कहा- हत्या, लूट, गैंगवार की...