Punjab News: पंजाब के गुरदासपुर जिले से एक पुलिसकर्मी द्वारा महिला किसान को थप्पड़ मारने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बुधवार को दिल्ली-कटरा नेशनल हाईवे पर किसानों ने जमीन अधिग्रहण को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. जिसके बाद पुलिस द्वारा गुरदासपुर जिले के श्री हरगोबिंदपुर प्रखंड के भमरी गांव में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान एक पुलिसकर्मी ने महिला किसान को थप्पड़ मार दिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसके बाद पंजाब पुलिस की निंदा की जा रही है और सवाल उठाए जा रहे है.


पंजाब पुलिस की हो रही निंदा


आपको बता दें कि दिल्ली-कटरा नेशनल हाईवे पर किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है. जिसको लेकर किसानों ने विरोध प्रदर्शन का रास्ता अपनाया. इस दौरान पंजाब पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया. पुलिस ने किसानों के साथ धक्का-मुक्की की, इस दौरान एक किसान की पगड़ी भी उतर गई. पुलिस द्वारा महिलाओं को गालियां भी दी गई. कई किसानों को हिरासत में भी लिया गया. वहीं महिला को थप्पड़ मारते हुए पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल होने के बाद किसानों द्वारा आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की जा रही है.



किसानों ने पटरियों पर भी दिया था धरना


आपको बता दें कि बीते अप्रैल महीने में ही किसानों ने भारत माला प्रोजेक्ट के तहत निकलने वाले हाईवे के लिए अधिग्रहण की जाने वाले जमीन को लेकर भी गुरदासपुर में प्रदर्शन किया था. किसानों ने रेल रोको आंदोलन चलाया था. आंदोलन को जिला प्रशासन के आश्वासन के बाद वापस लिया गया था. रेल रोको आंदोलन के दौरान किसानों ने रेलवे पटरी पर अपने ट्रैक्टर खड़े कर केंद्र और पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी. रेल रोको विरोध प्रदर्शन के कारण छह ट्रेनें भी रद्द कर दी गईं थी. इससे पहले भी किसानों द्वारा किसान मजदूर संघर्ष समिति के बैनर तले गुरदासपुर में रेल रोको आंदोलन चलाया था. जिसे सरकार के आश्वासन के बाद खत्म कर दिया गया था. 


यह भी पढ़ें: फरीदकोट में आयकर विभाग का बड़ा एक्शन, शराब कारोबारी दीप मल्होत्रा के घर और ऑफिस पर छापेमारी