SYL Canal Dispute: SYL पर पंजाब में सियासी पारा हाई, AAP नेता मलविंदर कंग का अकाली दल पर बड़ा आरोप
SYL Controversy: एसवाईएल को लेकर पंजाब में चल रहा विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. आप प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग अकाली दल पर निशाना साधा है. जिसपर शिअद नेता दलजीत सिंह चीमा ने पलटवार किया है.
Punjab News: पंजाब में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) ने गुरुवार को सतलुज यमुना संपर्क (SYL) नहर मुद्दे पर शिरोमणि अकाली दल(SAD) पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि जो लोग अब दावा करते हैं कि राज्य के बाहर पानी की एक बूंद भी नहीं बहने देंगे उन्होंने नहर के निर्माण के लिए अधिसूचना जारी की थी. AAP की पंजाब इकाई के मुख्य प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग ने एसवाईएल मुद्दे पर शिअद के 10 अक्टूबर को किए गए विरोध प्रदर्शन को नाटक बताया.
‘पंजाब से एक बूंद भी पानी बाहर नहीं जाने देंगे’
AAP प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग ने कहा कि कुछ दिन पहले शिअद ने चंडीगढ़ की सड़कों पर नाटक करते हुए कहा था कि वे पंजाब के पानी की एक बूंद भी बाहर नहीं जाने देंगे और एसवाईएल नहर का निर्माण नहीं होने देंगे. कंग ने कहा कि तथ्यात्मक रूप से यह अकाली दल की तत्कालीन प्रकाश सिंह बादल सरकार थी जिसने एसवाईएल नहर के निर्माण को लेकर भूमि अधिग्रहण के लिए 20 फरवरी, 1978 को अधिसूचना जारी की थी. AAP नेता ने कहा कि उस समय हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री चौधरी देवीलाल ने भूमि अधिग्रहण की अधिसूचना जारी करने के लिए बादल की प्रशंसा की थी. उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के रिकॉर्ड में अधिसूचना है और देवीलाल का भाषण हरियाणा विधानसभा में दर्ज है.
अकाली दल का AAP पर पलटवार
AAP के आरोप पर जवाब देते हुए वरिष्ठ शिअद नेता दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि यह अकाली दल को बदनाम करने का प्रयास है. उन्होंने विधानसभा में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री देवीलाल के भाषण के एक पृष्ठ के दस्तावेज़ का उपयोग करने को लेकर AAP की आलोचना की. चीमा ने कहा, ''बादल साहब ने भी अपने मुख्यमंत्री काल में एसवाईएल नहर का निर्माण नहीं होने दिया. उन्होंने कपूरी गांव में एसवाईएल नहर के निर्माण को रोकने के लिए एक 'मोर्चा' भी शुरू किया था.
यह भी पढ़ें: Punjab MC Elections: पंजाब में नगर निगम चुनावों का बजेगा बिगुल, 15 नवंबर से पहले होंगे चुनाव, गवर्नर ने दिए आदेश