Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा कांग्रेस पर दिए गए बयान को लेकर सियासी घमासान बढ़ता जा रहा है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने सीएम मान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा, 'थोथा चणा बाजे घणा, सीएम मान को इतना अहंकार नहीं करना चाहिए, अहंकार करने वाले इस धरती पर रहे नहीं, कांग्रेस थी और हमेशा रहेगी.' उन्होंने कहा कि सीएम मान कौनसी बात कर रहे हैं. अभी 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को 5 करोड़ वोट मिले हैं. जो बीजेपी से भी 10 लाख ज्यादा हैं. वहीं AAP को आधा फीसदी वोट भी नहीं मिला.


क्या बोले थे सीएम मान?
दरअसल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने नए साल के दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा था कि कांग्रेस का क्या हुआ सबको पता है? दिल्ली से पंजाब के बीच कोई मां अपने बच्चे को दुनिया की सबसे छोटी कहानी सुना सकती है- एक थी कांग्रेस.


‘सिद्धू ने AAP को बताया एक सांसद वाली पार्टी’
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने सीएम मान पर पलटवार करते हुए आगे कहा कि आप आम आदमी पार्टी को नेशनल पार्टी बताते हो, लेकिन पंजाब में सिर्फ एक लोकसभा सीट आपके पास वो भी कांग्रेस से उधारी ली है. 


‘पंजाब में I.N.D.I.A गठबंधन में बढ़ती दरार’
पंजाब में कांग्रेस के कई नेता आम आदमी पार्टी से गठबंधन करने के पक्ष में नहीं है. जिसको लेकर पंजाब में AAP और कांग्रेस में लगातार जुबानी हमला देखने को मिल रहा है. आज गुरुवार को I.N.D.I.A गठबंधन में शामिल पंजाब कांग्रेस में किस रूप में चुनाव मैदान में उतरेगी इसको लेकर दिल्ली में बैठक भी होने वाली है. जिसमें कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा शामिल होंगे. जिस बैठक के बाद कांग्रेस पंजाब में कोई बड़ा फैसला ले सकती है.


यह भी पढ़ें: Weather Today: हरियाणा-पंजाब में सर्दी का सितम जारी, ठंड और कोहरे पर आया नया अपडेट, 9 जनवरी को बारिश भी होगी