Haryana Politics: सोनीपत में राहुल गांधी की धान रोपाई से गरमाई सियासत, बीजेपी-जेजेपी नेताओं ने कही ये बड़ी बात
Lok Sabha Elections 2024: सोनीपत में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की धान रोपाई को लेकर हरियाणा की सियासत गर्माई हुई है. बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला है.
Haryana News: हरियाणा के सोनीपत में कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा खेतों में धान की रोपाई करने को लेकर राजनीतिक बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. एक तरफ जहां कांग्रेस राहुल गांधी की तारीफ करती हुई नहीं थक रही वहीं बीजेपी के नेताओं के वो निशाने पर आ गए है. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, गृह मंत्री अनिल विज, कृषि मंत्री जेपी दलाल और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश घनखड़ ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है.
‘चलो देर आए, दुरुस्त आए’
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या अब उन्हें किसानों की याद आई है. जो 10 साल पहले देश का नेतृत्व करने की बात करते थे उन्हें आज किसानों की समस्या का पता चला है. उन्होंने कहा कि एक ऐसा दौर था जब ट्रैक्टर को कॉमर्शियल श्रेणी में रखा गया था. अब ट्रैक्टर चलाने वाले राहुल गांधी अगर मेरे साथ पहले ट्रैक्टर चलाकर संसद पहुंचते तो ट्रैक्टर चलाना पहले सीख जाते ‘चलो देर आए, दुरुस्त आए’
विज ने राहुल को दी नसीहत
प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को नसीहत देते हुए कहा कि धान बोने से किसी को कोई दिक्कत नहीं है. किसान की एक दिन की मजदूरी ही बचेगी. लेकिन राहुल गांधी आने से पहले राज्य सरकार को कोई जानकारी नहीं दी, जो सुरक्षा के लिहाज से बड़ा सिक्योरिटी रिस्क है. विज ने राहुल गांधी आगे से ऐसा ना करने की नसीहत दी.
कृषि मंत्री ने राहुल पर साधा निशाना
कृषि मंत्री जेपी दलाल राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर लिखा- अच्छा मौसम देखकर किसान के साथ फोटो शूट कराने की वजाय कांग्रेस के राजकुमार भरी दोपहरी के 45°C में किसान के साथ एक घंटा काम करते तो असली मेहनत समझ पाते. 45°C गर्मी में मेहनत के बाद इनको शिमला जाने की जरूरत ही नहीं पड़ती बल्की एक पेड़ के नीचे ही शिमला की अनुभूति हो जाती.
कांग्रेस ने की राहुल गांधी की तारीफ
हरियाणा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने ट्वीट कर राहुल गांधी की तारीफ करते हुए लिखा कि किसानों का नेता, किसानों के बीच, राहुल गांधी जी आज सोनीपत हरियाणा में किसानों के मन की बात सुनने खेतों में पहुंचे, इस बीच उन्होंने खेत में धान की रोपाई की और ट्रैक्टर भी चलाया, किसानों के बीच जाकर किसानों की समस्या वही सुनते है जिनको किसानों के प्रति चिंता रहती है. सरकार तनाशाही करके राहुल जी को संसद में बोलने से तो रोक सकती है, अपने मित्रों को बचाने के लिए उनकी सदस्यता भी रद्द कर सकती है लेकिन हमारे नेता को लोगों के दिलों से नहीं निकाल सकती. राहुल गांधी जी अब सीधा किसानों के बीच जाकर ही अपनी बात रखेंगे और इस तनाशाही सूट-बूट की सरकार को चलता करने का काम करेंगे. किसान और कमेरे वर्ग को लूटने वाली भाजपा सरकार जायेगी, किसानों व मजदूरों के हक की कांग्रेस सरकार आएगी.
यह भी पढ़ें: Haryana Politics: उचाना सीट पर मचेगा घमासान, अभय चौटाला का दावा- इनेलो का ऐसा उम्मीदवार उतारुंगा जो बनेगा अगला सीएम