Punjab News: सतलुज यमुना लिंक (SYL) को लेकर पंजाब से सियासत गरमाई हुई है. आम आदमी पार्टी की भगवंत मान सरकार विपक्षी पार्टियों से घिरी नजर आ रही है. जहां पंजाब कांग्रेस और अकाली दल पंजाब सरकार पर हमला बोले रहे है. वहीं बीजेपी भी अब इस मामले पर अपना रूख स्पष्ट करने वाली है. इसके लिए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कोर कमेटी की बैठक बुलाई है. माना जा रहा है कि बीजेपी भी इस बैठक के बाद SYL मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के खिलाफ विरोध की रुपरेखा तैयार करेगी. 


सुबह 10 बजे होगी बैठक
चंडीगढ़ के बीजेपी कार्यालय में आज सुबह 10.30 बजे यह बैठक बुलाई गई है. सूत्रों की माने तो इस बैठक में पंजाब के पानी को बचाने की मांग उठने वाली है. 


अकाली दल पहले ही दर्ज करा चुका है विरोध
वहीं बात अगर शिरोमणि अकाली दल की करें तो पार्टी के मुखिया सुखबीर बादल सतलुज यमुना लिंक नहर मामले को लेकर पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मुलाकात कर चुके है. इसके साथ ही उनकी तरफ से मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार को बर्खास्त करने की मांग की जा चुकी है. इसके अलावा मीडिया से बातचीत के दौरान अकाली मुखिया सुखबीर बादल ने सीएम मान पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने केजरीवाल के कहने पर सुप्रीम कोर्ट में पंजाब और पंजाबियों की पीठ में छुरा घोंपा है. 


उन्होंने सीएम मान पर राइपेरियन सिद्धांत का सीधा उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. राज्यपाल से मुलाकात करने गए प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि SYL मुद्दे पर पंजाब में किसानों का गुस्सा फूटने की संभावना है, जिसे रोकना बेहद मुश्किल हो सकता है. उनकी तरफ से कहा गया है कि पंजाब सरकार मामले को लेकर ठोस बहस करने में विफल रही है. आपको बता दें कि SYL मुद्दे पर हरियाणा की तमाम राजनीतिक पार्टियां भी पंजाब सरकार पर निशाना साध रही है. 


यह भी पढ़ें: SYL मुद्दे पर हरियाणा-पंजाब के बीच बढ़ी खींचतान, दीपेंद्र हुड्डा बोले- ‘नदियों का जल राष्ट्रीय संपत्ति, किसी की बपौती नहीं’