Farmers Protest: संगरूर में किसान की मौत पर राजनीति हुई तेज, प्रताप सिंह बाजवा ने सीएम भगवंत मान पर बोला जुबानी हमला
Sangrur: संगरूर के लोंगोवाल में किसान की मौत के बाद पंजाब में सियासत तेज हो गई है. विपक्षी पार्टियां आप सरकार पर सवाल खड़े कर रही है. कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने सीएम मान पर हमला बोला है.
Punjab News: पंजाब के संगरूर में सोमवार को किसानों और पुलिस के बीच झड़प हो गई. इस दौरान अफरातफरी में एक किसान ट्रैक्टर के नीचे आ गया और उसकी मौत हो गई. किसान की मौत के बाद अब प्रदेश में राजनीति शुरू हो गई है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा मुख्यमंत्री भगवंत मान पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भगवंत मान में हिटलर की आत्मा घुस गई है.प्रवेश कर गई है. किसानों पर लाठीचार्ज और लोंगोवाल में एक किसान की मौत के लिए मैं भगवंत मान को जिम्मेदार मानता हूं. उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए.
‘बाजवा ने हाईकोर्ट के न्यायाधीश से किया अनुरोध’
कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि जिन पुलिस अधिकारियों ने क्रूरता से लाठीचार्ज किया, हम इसकी निंदा करते हैं. बाजवा ने पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से अनुरोध किया है कि वे इस पर खुद संज्ञान लें, भगवंत मान और संबंधितों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला बनाया जाए. पुलिस अधिकारियों को सह-साजिशकर्ता बनाया जाए - उनके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की जाए.
#WATCH | Punjab LoP Partap Singh Bajwa says, "I think Hitler's spirit has entered Bhagwant Mann today. I consider Bhagwant Mann responsible for what happened with farmers yesterday, especially the death of a farmer in Longowal in lathi-charge. Immediate action should be taken… pic.twitter.com/kumexjlc0W
— ANI (@ANI) August 22, 2023 [/tw]
‘किसानों को मांगे रखने से रोक नहीं सकती सरकार’
बाजवा ने कहा कि मुझे आज वो दिन याद आ रहा है जब साइमन कमिशन का विरोध करते हुए लाल लाजपराय पर ब्रिटिश राज ने अत्याचार किया था, लाठीचार्ज में जब लाल लाजपराय की मुत्यु हुई थी वो इंडियन हिस्ट्री का टर्निंग प्वाइंट था, ये पंजाब की हिस्ट्री का टर्निंग प्वाइंट है. जिस बात का विरोध थोड़े दिन पहले बीजेपी का कर रहे थे, वहीं काम भगवंत मान की आप सरकार ने किया है. कोई भी ताकत किसानों को उनकी मांगे रखने से रोक नहीं सकती है. जहां भी किसान यूनियन कहेगी, हम हमेशा उनका साथ देने के लिए उनके साथ खड़े रहेंगे. आपको बता दें कि बाढ़ से हुए नुकसान के मुआवजे की मांग को लेकर पंजाब और हरियाणा समेत उत्तर भारत के 16 किसान संगठन आज चंडीगढ़ कूच की तैयारी में जिसको देखते हुए चंडीगढ़ में उन्हें घुसने से रोकने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस और सेना के जवानों को तैनात किया गया है.
यह भी पढ़ें: Punjab: लगा कभी जिंदा नहीं लौट पाएंगे..लीबिया से लौटे युवकों ने बताई दर्द भरी दास्तां..कई-कई बार तो उन्हें..