Haryana News: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एलपीजी सिलेंडर के दाम कम किए जाने को लेकर बीजेपी सरकार को घेरा है. गैस सिलेंडर के दाम 200 रुपए कम किए जाने को लेकर हुड्डा ने कहा कि ये बड़ी लूट छोटी छूट है. वहीं नूंह हिंसा का जिम्मेदार कांग्रेस को बताए जाने को लेकर भी हुड्डा ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि नूंह हिंसा रोकने की विफलता बीजेपी कांग्रेस पर थोप रही है कि ये हिंसा कांग्रेस का पड्यंत्र है.
‘हाईकोर्ट के सिटिंग जज से हो हिंसा की जांच’
कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जो बीजेपी कांग्रेस पर पड्यंत्र करने का आरोप लगा रही है. तो नूंह हिंसा की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज से कर्रवाई जानी चाहिए. ताकि साजिश का पता चल सके. क्योंकि सरकार की तरफ से यह भी कहा गया है कि नूंह हिंसा एक साजिश के तहत करवाई गई थी. मगर सरकार ने विधानसभा में इस मुद्दे पर चर्चा ही नहीं होने दी ये कहकर की ये मामला कोर्ट के विचाराधीन है.
‘INLD के INDIA गठबंधन में शामिल होने के मुद्दे पर भी बोले हुड्डा’
इंडियन नेशनल लोकदल के INDIA गठबंधन में शामिल होने के मुद्दे पर हुड्डा ने प्रतिक्रिया दी, उन्होंने कहा कि इसपर मामले पर फैसला हाई कमान करेगा. वहीं हुड्डा से जब पूछा गया कि अभय चौटाला ने कहा कि वो बीजेपी को हराने के लिए वे कांग्रेस से मतभेद किनारे रखने के लिए भी तैयार हैं, इस पर हुड्डा ने कहा कि कि उन्हें अभी इसकी जानकारी कोई नहीं है और मुझसे ऐसा कुछ नहीं कहा अभय चौटाला ने.
‘विज ने नूंह हिंसा को बताया था कांग्रेस का पड्यंत्र’
आपका बता दें कि हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने मंगलवार को कांग्रेस पर हिंसा को लेकर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि नूंह हिंसा को लेकर पूछताछ के बाद जो निष्कर्ष निकल रहे है उससे ऐसा लग रहा है कि ये सब कांग्रेस ने किया है. विज ने कांग्रेस विधायक मामन खान पर आरोप लगाते हुए कहा कि कई एंगल सामने आ रहे है. निष्पक्ष जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें: Punjab: पंचायतें भंग करने पर घिरी पंजाब सरकार, हाईकोर्ट ने भी लगाई फटकार, कहा- ‘आखिर किस अधिकार से लिया फैसला’