Savarkar Yatra: महाराष्ट्र में सावरकर पर सियासत जारी, ठाणे में शिंदे-फडणवीस के नेताओं ने निकाली ‘सावरकर गौरव यात्रा’
Maharashtra politics: महाराष्ट्र में वी डी सावरकर के नाम पर सियासत जारी है. पहले जहां शिवसेना-बीजेपी गठबंधन के नेताओं ने सोशल मीडिया पर डीपी बदली थी. वहीं आज ठाणे में सावरकर गौरव यात्रा निकाली गई.
Maharashtra News: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को ठाणे शहर में ‘सावरकर गौरव यात्रा’ की अगुवाई की. जिसमें हिंदुत्व विचारक दिवंगत वी डी सावरकर को सम्मान देने के लिए सैकड़ों लोगों ने भाग लिया. भारतीय जनता पार्टी (BJP) और शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना ने पिछले महीने घोषणा की थी कि देश में सावरकर के योगदान को सम्मान देने तथा उनके खिलाफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आलोचना का जवाब देने के लिए महाराष्ट्र के प्रत्येक जिले में सावरकर गौरव यात्रा निकाली जाएगी.
सावरकर गौरव यात्रा में शामिल हुए सैकड़ों लोग
सावरकर गौरव यात्रा में लोगों ने भगवा टोपियां पहनकर यात्रा में भाग लिया जिन पर ‘मी सावरकर’ (मैं सावरकर हूं) तथा अन्य संदेश लिखे थे. उन्होंने ठाणे शहर में राम गणेश गडकरी रंगायतन सभागार में सावरकर को पुष्पांजलि अर्पित की, जहां से यात्रा आरंभ हुई थी. शिंदे तथा सत्तारूढ़ शिवसेना-बीजेपी गठबंधन के कुछ अन्य नेताओं ने एक अस्थायी ‘रथ’ पर सवार होकर यात्रा में भाग लिया और शहर के चार विधानसभा क्षेत्रों से गुजरने वाली यात्रा के दौरान नागरिकों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया.
यात्रा में शामिल लोगों पर फूलों की बरसात
सावरकर गौरव यात्रा में शामिल हुए लोगों पर फूलों की बरसात की गई. इनमें से कई लोग 200 से अधिक मोटरसाइकिल और करीब 100 ऑटो रिक्शा पर सवार होकर यात्रा में शामिल हुए. बीजेपी नेता डॉ. विनय सहस्रबुद्धे, ठाणे से विधायक संजय केलकर, ठाणे बीजेपी प्रमुख और विधान परिषद सदस्य निरंजन देवखरे, पूर्व महापौर नरेश म्हास्के, शिवसेना विधायक प्रताप सरनाइक और सत्तारूढ़ गठबंधन के कई अन्य स्थानीय नेताओं ने यात्रा में भाग लिया. बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी यात्रा में भाग लिया.
पहले शिंदे-फडणवीस ने बदली थी डीपी
जहां आज सावरकर गौरव यात्रा निकाली गई है. वहीं 29 मार्च को सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना-बीजेपी गठबंधन के अन्य नेताओं ने सोशल मीडिया पर डीपी भी बदली थी. जिसपर लिखा हुआ था ‘मैं सावरकर हूं’ या ‘हम सभी सवारकर हैं’.
यह भी पढ़ें: Chandigarh: चंडीगढ़ में नहीं बढ़ेंगे बिजली के दाम, JERC ने की दरें 10.25 फीसदी बढ़ाने की सिफारिश खारिज