Punjab Politics: SAD-BJP के दोबारा गठबंधन की चर्चा पर राजा वडिंग ने ली चुटकी, बोले- ‘सिर्फ दिखावे के लिए...'
Lok Sabha Elections: पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने अकाली दल और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पंजाब की जनता उनकी हकीकत जानती हैं, इसलिए उनपर भरोसा नहीं करेंगी.
![Punjab Politics: SAD-BJP के दोबारा गठबंधन की चर्चा पर राजा वडिंग ने ली चुटकी, बोले- ‘सिर्फ दिखावे के लिए...' Politics started amid speculations of Akali-BJP alliance, amarinder singh raja warring lashes outat bjp Punjab Politics: SAD-BJP के दोबारा गठबंधन की चर्चा पर राजा वडिंग ने ली चुटकी, बोले- ‘सिर्फ दिखावे के लिए...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/05/033af68a3d977629d92aef6768e4a2871688547869022743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab News: पंजाब में अकाली दल और बीजेपी के गठबंधन की अटकलों के बीच अब राजनीति भी शुरू हो गई है. कांग्रेस ने अकाली दल और बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने दोनों पार्टियों का जल्द गठबंधन होने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि दरअसल अकाली दल और बीजेपी हमेशा साथ रहे हैं.
वडिंग ने लगाए बड़े आरोप
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने आरोप लगाते हुए कहा कि किसान आंदोलन के दौरान दोनों पार्टियों ने सिर्फ दिखावे के लिए अलग होने का नाटक किया. राजा वडिंग ने कहा कि बीजेपी कभी भी अकाली दल से अलग नहीं हुई है. मंत्री पद छोड़ने के बाद भी हरसिमरत कौर बादल के पास वही घर और ऐशो-आराम था. उनका गठबंधन समझौता पहले से ही तय है. राजा वारिंग ने कहा कि पंजाब की जनता और हिंदू उनकी हकीकत जानते हैं, जिसके कारण मतदाता अब उन पर भरोसा नहीं करेंगे.
वडिंग को सिरसा ने दिया जवाब
वडिंग के आरोपों पर पलटवार करते हुए बीजेपी नेता मनजिंदर सिरसा ने कहा कि राजा वडिंग अपनी पार्टी के बारे में कुछ भी नहीं कह सकते कि कब उन्हें हटाकर घर बैठा दिया जाएगा. इसके बावजूद वह दूसरी पार्टी के बारे में बयान दे रहे है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह ने साफ कर दिया है कि बीजेपी किसी भी तरह का गठबंधन नहीं करेगी, बल्कि अकेले ही चुनाव लड़ेगी.
कभी भी हो सकता है ऐलान
आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स में शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी के गठबंधन की खबरें चर्चाओं में है. कभी भी दोनों पार्टियों की तरफ से इसका औपचारिक ऐलान किया जा सकता है. हालांकि इससे पंजाब बीजेपी के नेता सहमत नहीं है. लेकिन केंद्रीय नेतृत्व फिर से गठबंधन करना चाहता है. इसलिए अकाली दल का बीजेपी के प्रति नरम रूख भी दिखाई दे रहा है.
यह भी पढ़ें: Haryana: हरियाणा में इन 7 जातियों को SC में किया गया शामिल, विधवा महिलाओं की पेंशन नियमों में भी बदलाव
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)