Punjab News: पंजाब के लुधियाना से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां नवरात्रों की पूजा सामग्री नहर में विसर्जित करना एक शख्स को बड़ा भारी पड़ गया. जनकपुरी में रहने वाले संजय तनेजा को नहर में पूजा सामग्री डालते समय निगम अधिकारियों ने पकड़ लिया और 25 हजार रुपए का चालान काट दिया. संजय ने बताया कि वह सिर्फ खेत्री प्रवाह कर रहे थे. उनके पास जो अन्य सामान था वो मछलियों के खाने के लिए था. वो नहर में किसी तरह की गंदगी नहीं डाल रहे थे. निगम के अधिकारियों ने उन्हें परेशान किया है.


निगम अधिकारियों पर शख्स ने लगाए आरोप
ABP LIVE की सहयोगी वेबसाइट सांझा के अनुसार जनकपुरी में रहने वाले संजय तनेजा ने कहा कि हिंदू धर्म में पूजा के बाद सामग्री को सींचा जाता है, इसलिए बिल्कुल साफ सामग्री लेकर आए थे, लेकिन निगम अधिकारी ने उनकी एक नहीं सुनी और चालान काट देने की धमकी दी. संजय ने बताया कि निगम अधिकारी ने उनसे कहा कि उनका ऑनलाइन चालान होगा, जिसकी राशि 20 से 25 हजार है. अगर वह जुर्माना नहीं भरेंगे तो उनके घर समन आएगा. वह विदेश में कहीं नहीं जा सकेंगे. संजय ने कहा कि वह एक मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं, वह इतना भारी जुर्माना कैसे भर सकते हैं.


वीडियो बनाने के बाद काटा जाता है चालान
आपको बता दें निगम अधिकारियों ने भी निगम का खजाना भरने के लिए नहरों के आसपास नाके लगाए हुए. इन नहरों पर जैसै ही कोई व्यक्ति सामान फेंकता है तो उसे रोकने की बजाय निगम के कर्मचारी उसका वीडियो बनाते है. वीडियो बनाने के बाद उस व्यक्ति से जुर्माना मांगा जाता है. आसपास के लोगों का कहना है कि नहर पर कूड़ा आदि न फेंकने के लिए जागरूक बोर्ड भी इस जगह पर लगाए गए है जो आम लोगों की नजर से परे है. वहीं निगम अधिकारियों द्वारा काटा गया चालान शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है. 


यह भी पढ़ें: Punjab News: पंजाब में बारिश से 14 लाख हेक्टेयर फसल बर्बाद, राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने केंद्र से मांगी मदद