Poonch Terror Attack: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी के पुंछ आतंकी हमले पर बीजेपी हमलावर है. इसके बाद चरणजीत सिंह चन्नी ने एक और बयान जारी किया है. उन्होंने कहा है कि देश के जवान पर हमें गर्व है. मैंने एक बयान दिया है कि पिछली बार जब चुनाव थे तो उस दौरान 40 जवान शहीद हुए, आज तक सरकार ने यह पता नहीं किया कि वह हमला किसने किया था. अब फिर से चुनाव हो रहे हैं और फिर से जवानों पर हमला और जवान शहीद हुए.
चरणजीत सिंह चन्नी ने आगे कहा, "मैं पूछना चाहता हूं कि यह कौन लोग हैं जो हमला करवा रहे हैं. आज उन्हें सामने लेकर क्यों नहीं लेकर आते हैं. पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक ने कहा था कि यह हमले राजनीतिक हैं और ऐसे हमले फिर से हो सकते हैं. मैं बीजेपी से कह रहा हूं कि आप इधर-उधर की बात न करें यह बताएं कि यह कैसे हुआ? हर बार ऐसा क्यों हो रहा है. सरकार का इंटेलिजेंस फेलियर क्यों है?"
चरणजीत सिंह चन्नी ने क्या कहा था?
इससे पहले रविवार को चरणजीत सिंह चन्नी ने एक चौंकाने वाली टिप्पणी करते हुए कहा था कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में शनिवार को हुआ आतंकवादी हमला बीजेपी का चुनाव पूर्व स्टंट है. पुंछ के सुरनकोटे तहसील के बकराबल (सनाई) इलाके में भारतीय वायुसेना के दो वाहनों पर हुए आतंकवादी हमले में भारतीय वायुसेना के कॉर्पोरल विक्की पहाड़े शहीद हो गए और चार अन्य सैनिक घायल हो गए थे.
चन्नी ने जालंधर में चुनाव प्रचार के दौरान कहा, "ये सभी स्टंट हैं और आतंकवादी हमले नहीं हैं. इसमें कोई सच्चाई नहीं है. बीजेपी लोगों के जीवन और शवों के साथ खेल रही है." उन्होंने 2019 के पुलवामा हमले की ओर इशारा करते हुए कहा, "ये हमले वास्तव में हो नहीं रहे हैं, बल्कि सिर्फ भारतीय जनता पार्टी को फायदा पहुंचाने के लिए करवाए जा रहे हैं. जब भी चुनाव होते हैं, तो ऐसे स्टंट किए जाते हैं, जैसा कि पिछली बार हुआ था, जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. शनिवार को पुंछ में हमला अनंतनाग-राजौरी लोकसभा क्षेत्र में 25 मई को होने वाले मतदान से कुछ हफ्ते पहले हुआ.
ये भी पढ़ें- Punjab: पटियाला में BJP उम्मीदवार परनीत कौर के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान की मौत, क्या है पूरा मामला?