Punjab News: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में हुए आतंकी हमले में लुधियाना जिले के शहर दोराहा के गांव चनकोइयां के रहने वाले मनदीप सिंह शहीद हो गए है. मनदीप सिंह के परिवार में उनकी मां, पत्नी और एक बेटा और बेटी हैं. बेटा 9 वर्ष का है और बेटी 11 वर्ष की है. सैन्य अधिकारियों ने मनदीप के शहीद होने की सूचना देर रात परिवार को फोन पर दी. आज शाम तक शव घर आएगा और अंतिम संस्कार शनिवार सुबह 11 बजे गांव में ही किया जाएगा.
‘कुर्बानी व्यर्थ नहीं जानी चाहिए’
मनदीप सिंह की माता बलविंदर कौर ने बताया कि कल ही बेटे से फोन पर बात हुई थी. बेटा बिलकुल ठीक ठाक था. शाम को शहीदी की सूचना फोन पर मिली. पत्नी जगदीप कौर ने कहा कि उन्हें फोन करके सूचना दी गई कि पति शहीद हो गए हैं. लेकिन उन्हें यकीन नहीं हो रहा था. क्योंकि दोपहर ही उनकी फोन पर बात हुई थी. मनदीप सिंह की पत्नी जगदीप कौर ने कहा कि उनकी कुर्बानी व्यर्थ नहीं जानी चाहिए. उन्होंने सरकार से मांग की कि ऐसे हमलों को रोकना चाहिए. बैठकर बातचीत से मसले का हल किया जाए.
‘कुर्बानी पर फक्र’
मनदीप सिंह के चाचा जसवीर सिंह खुद भारतीय सेना से रिटायर हैं. जसवीर सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर में काफी समय से ऐसे हमले हो रहे हैं जिसमें जवान शहीद होते हैं. उन्हें भतीजे को कुर्बानी पर फक्र है.
सीएम भगवंत मान ने जताया शोक
जम्मू-कश्मीर के आतंकी हमले में शहीद हुए 5 जवानों में से 4 पंजाब के रहने वाले थे. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जवानों की शहादत पर शोक जताया है. हमले में शहीद हुए जवान सेवक सिंह बठिंडा के तलवंडी साबो के बाघा गांव के रहने वाले थे. वहीं कुलवंत सिंह मोगा के चडिक गांव के रहने वाले थे. इसके अलावा हरिकृशन सिंह गुरदासपुर के तलवंडी भारथ के गांव आलीवाल के रहने वाले थे.
यह भी पढ़ें: Punjab Politics: सुखबीर बादल को हराने वाले विधायक के पिता गिरफ्तार, AAP नेता बोले- 'जो गलत करेगा उस पर...'