Punjab News: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में गुरुवार को हुए आंतकी हमले में पंजाब के 4 जवान शहीद हुए है. उनमें से गुरदासपुर के तलवंडी भारथ निवासी हरकिशन सिंह का पार्थिव शरीर उनके गांव पहुंच गया है. हरकिशन सिंह 2017 में सेना में भर्ती हुए थे. उनके परिवार में उनकी पत्नी और 3 साल की बच्ची है. हरकिशन सिंह फरवरी में ही एक माह की छुट्टी काटकर वापस अपनी ड्यूटी पर लौटे थे.


शहीद के गांव में पैसरा मातम
शहीद हरकिशन सिंह की पिछली चार पीढ़ियां भारतीय सेना की सेवा कर रही है. शहीद हरकिशन सिंह को अपने गांव से बेहद लगाव था. वो जब भी गांव आते थे तो गांव के स्कूल में जरूर समय बिताते थे. शिक्षकों से बातें करते थे. हरकिशन सिंह हंसमुख स्वभाव के इंसान थे. उनके जाने से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. उनकी मां के आंसू नहीं थम रहे है. पत्नी दलजीत कौर का रो-रोकर बुरा हाल है. पत्नी दलजीत कौर का कहना है कि उनकी गुरुवार को अपने पति हरकिशन सिंह वीडियो कॉल पर बात हुई थी. फिर गुरुवार को ही देर शाम उनके शहीद होने की सूचना मिली. 



 


बेटे की शहादत पर गर्व
शहीद हरकिशन सिंह के पिता मंगल सिंह का कहना है कि उनको बेट की शहादत पर गर्व है. मंगल सिंह खुद सेना में थे. अब रिटायर्ड हो चुके है. 


शहीदों के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपए देगी सरकार
पुंछ के आंतकी हमले में शहीद हुए 4 जवानों के परिवारों को पंजाब की भगवंत मान सरकार ने एक-एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता करने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने खुद इसकी घोषणा की है. पुंछ के आंतकी हमले में पंजाब के सिपाही हरकिशन सिंह के अलावा, हवलदार मनदीप सिंह, लांस नायक कुलवंत सिंह और सिपाही सेवक सिंह शहीद हुए है. इन शहीदों का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा. 


यह भी पढ़ें: Gurugram Crime News: गुरुग्राम में महिला का अधजला शव बरामद, हाथ-पैर और गर्दन गायब, टुकड़े-टुकड़े कर जलाने का प्रयास