Poonch Terror Attack: पंजाब के चार शहीद जवानों के परिवार को एक-एक करोड़ देगी रुपये सरकार, CM मान ने की घोषणा
Poonch Terror Attack News: 20 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकवादियों ने सेना के एक गाड़ी पर ग्रेनेड से हमला किया था. इसके बाद गाड़ी में आग लग गई और 4 जवान शहीद हो गए.
Poonch Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पुंछ में आंतकी हमले में शहीद हुए पंजाब (Punjab) के चार शहीद जवानों के परिवार को भगवंत मान सरकार एक-एक करोड़ रुपये की मदद देगी. मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने इसकी घोषणा की है. सीएम मान ने कहा कि पुंछ आतंकी हमले में जान गंवाने वाले सेना के चार जवानों के परिवारों को हम एक-एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि देंगे.
आतंकवादियों ने गुरुवार को राजौरी जिले में भीमबेर गली और पुंछ के बीच दोपहर लगभग 3 बजे सेना के एक वाहन पर हमला किया था. आतंकवादियों ने वाहन पर ग्रेनेड हमला किया, जिसके परिणामस्वरूप वाहन में आग लग गई थी. शहीद हुए काउंटर इंसर्जेंसी राष्ट्रीय राइफल्स के पांच जवानों की पहचान हवलदार मनदीप सिंह, सिपाही हरकिशन सिंह, लांस नायक कुलवंत सिंह, सिपाही सेवक सिंह निवासी पंजाब और लांस नायक देबाशीष निवासी ओडिशा के रूप में हुई थी. एक अन्य सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गया था.
इस आतंकी संगठन ने ली हमले की जिम्मेदारी
पुंछ हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद से ही जुड़े एक आतंकी संगठन पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट ने ली है. सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि भारी बारिश और लो विजिबिलिटी का फायदा उठाते हुए अज्ञात आतंकियों ने राशन और ईधन ले जा रहे ट्रक पर गोलीबारी के साथ ग्रेनेड से हमला किया. जिसकी वजह से ट्रक में आग लग गई.
आतंकवादियों की तलाशी अभियान जारी
इस बीच पुंछ और राजौरी जिलों में आतंकवादियों के खिलाफ शुरू किया गया व्यापक तलाशी अभियान शुक्रवार को भी जारी है. रक्षा सूत्रों ने बताया कि जिस स्थान पर आतंकवादियों ने सेना के वाहन पर हमला किया था, उसके आस-पास और बाहर एक बड़े इलाके में आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी ली जा रही है. ऑपरेशन अभी जारी है.
ये भी पढ़ें- Punjab: अमृतपाल सिंह की पत्नी को एयरपोर्ट पर रोके जाने से अकाल तख्त के जत्थेदार नाराज, बोले- 'सरकार को इस...'