PPSC Punjab Inspector, Cooperative Societies Answer Key Released: पंजाब लोक सेवा आयोग (PPSC) ने पीपीएससी इंस्पेक्टर, कोऑपरेटिव सोसाइटीज, ग्रुप बी पदों (Punjab Inspector Cooperative Societies) की आंसर-की जारी कर दी है. ये प्रोविजनल आंसर-की (PPSC Inspector Cooperative Societies Answer Key 2022) है जिस पर कैंडिडेट्स एक तय समय के पहले तक आपत्ति कर सकते हैं. वे उम्मीदवार जिन्होंने पीपीएससी की ये परीक्षा (PPSC Exams 2022) दी हो, वे आधिकारिक वेबसाइट से आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन (Punjab Government Job) की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – ppsc.gov.in


इस तारीख के पहले कर दें आपत्ति –
ये भी जान लें कि पीपीएससी के इन आंसर-कीज पर आयोग द्वारा ऑब्जेक्शन मांगे गए हैं. अगर आपको कमीशन द्वारा जारी पीपीएससी इंस्पेक्टर, कोऑपरेटिव सोसाइटीज, ग्रुप बी पदों की इन आंसर-कीज पर किसी प्रकार की आपत्ति करनी हो तो 15 सितंबर 2022 के पहले कर दें. बता दें कि परीक्षा का आयोजन 11 सितंबर 2022 के दिन हुआ था. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 320 पदों पर भती होनी हैं. ये पद डिपार्टमेंट ऑफ को-ऑपरेशन, गवर्नमेंट ऑफ पंजाब के हैं.


ऐसे डाउनलोड करें आंसर-की –



  • आंसर-की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी ppsc.gov.in पर.

  • यहां उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो, Inspector Cooperative Societies In The Department Of Cooperation Government Of Punjab answer key link. इतना करते ही एक नया पेज खुल जाएगा.

  • इस पेज पर आप इंस्पेक्टर को-ऑपरेटिव सोसाइटीज की आंसर-की चेक कर सकते हैं.

  • यहां से आंसर-की चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल लें.

  • अगर आपको किसी उत्तर पर आपत्ति करनी है तो वो भी आधिकारिक वेबसाइट से ही किया जा सकता है.

  • इसके लिए बताए गए प्रारूप में अप्लाई करें और साथ में तय शुल्क भी भरें.


यह भी पढ़ें:


Delhi University Admissions 2022: डीयू के अंडरग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन के लिए आज खुलेगा पोर्टल, इन तीन स्टेप्स में होंगे दाखिले


UP Lekhpal Bharti 2022: यूपी में जल्द भरे जाएंगे लेखपाल के 4 हजार से अधिक पद, सभी मंडलों से मांगा गया ब्यौरा


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI