पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन ने पीपीएससी रिक्रूटमेंट 2021 के अंतर्गत कोऑपरेटिव सोसाइटीज के इंस्पेक्टर पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों के लिए आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हों, वे पीपीएससी की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – ppsc.gov.in
इस संबंध में नोटिस भी कमीशन की वेबसाइट पर दिया हुआ है, जिससे आप आवेदन से संबंधित सभी अहम जानकारियां विस्तार में पा सकते हैं. इस रिक्रूटमेंट प्रक्रिया के माध्यम से कोऑपरेटिव सोसाइटीज इंस्पेक्टर के कुल 320 पद भरे जाएंगे. ये भर्तियां कोऑपरेटिव सोसाइटीज (ग्रुप बी), डिपार्टमेंट ऑफ कोऑपरेशन, गवर्नमेंट ऑफ पंजाब के लिए हैं.
महत्वपूर्ण तारीखें –
पीपीएससी के इन पदों पर आवेदन शुरू हो चुके हैं इसलिए अगर आप भी इच्छुक हों तो और विलंब न करें और जल्द से जल्द अप्लाई कर दें. पीपीएससी के कोऑपरेटिव सोसाइटीज इंस्पेक्टर पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 22 दिसंबर 2021 है.
यहां यह भी बताना जरूरी है कि इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 37 वर्ष तय की गई है. आयु की गिनती 01 जनवरी 2021 से की जाएगी. आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट भी मिलेगी.
ऐसे करें अप्लाई –
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- यहां Advertisement section खोलें.
- इस पर क्लिक करते ही एक नई विंडो खुल जाएगी.
- यहां पर कैंडिडेट्स को एक नोटिफिकेशन दिखेगा जो कोऑपरेटिव सोसाइटीज इंस्पेक्टर पद के लिए होगा.
- इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Apply Online सेक्शन पर जाएं.
- यहां सभी डिटेल्स जैसे उम्र, डेट ऑफ बर्थ, एजुकेशनल क्वालीफिकेशन वगैरह ठीक से भरें.
- एप्लीकेशन भरने के बाद आवेदन शुल्क जमा करें. शुल्क 500 रुपए है.
- आवेदन की एक प्रति अपने पास जरूर रख लें.
- बाकी किसी भी संबंध में विस्तार से जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का रुख करें.
यह भी पढ़ें: