PPSC Recruitment 2021: पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन ने Veterinary Officers के 300 से ऊपर पदों पर मांगे आवेदन, जानें डिटेल
पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन ने वेटरनेरी ऑफिसर्स के 353 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. जानें आवेदन से संबंधित अहम जानकारियां.
पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन ने पीपीएससी रिक्रूटमेंट 2021 के अंतर्गत 353 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों के लिए आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हों, वे पीपीएससी की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – ppsc.gov.in
इस संबंध में नोटिस भी कमीशन की वेबसाइट पर दिया हुआ है, जिससे आप आवेदन से संबंधित सभी अहम जानकारियां विस्तार में पा सकते हैं. ये भर्तियां डिपार्टमेंट ऑफ एनिमल हस्बेंड्री, फिशरीज़ और डेयरी डेवलेपमेंट, गवर्नमेंट ऑफ पंजाब के लिए हैं.
महत्वपूर्ण तारीखें –
पीपीएससी के इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 दिसंबर 2021 है. इसके साथ ही वेटरनेरी ऑफिसर्स पदों के लिए एप्लीकेशन और एग्जामिनेशन फीस जमा करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर 2021 है.
यहां यह भी बताना जरूरी है कि इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 37 वर्ष तय की गई है. आयु की गिनती 01 जनवरी 2021 से की जाएगी.
ऐसे करें अप्लाई –
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- यहां Advertisement section खोलें.
- इस पर क्लिक करते ही एक नई विंडो खुल जाएगी.
- यहां पर कैंडिडेट्स को एक नोटिफिकेशन दिखेगा जो वेटरनेरी ऑफिसर पद के लिए होगा.
- इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Apply Online सेक्शन पर जाएं.
- यहां सभी डिटेल्स जैसे उम्र, डेट ऑफ बर्थ, एजुकेशनल क्वालीफिकेशन वगैरह ठीक से भरें.
- एप्लीकेशन भरने के बाद आवेदन शुल्क जमा करें. शुल्क 500 रुपए तय किया गया है.
- किसी भी संबंध में विस्तार से जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का रुख करें.
यह भी पढ़ें: