Punjab News: पंजाब की भगवंत मान सरकार ने सरकारी संसाधनों के इस्तेमाल को लेकर सख्त रुख अपना रखा है. पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल (Prakash Singh Badal) और पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया को फ्लैट खाली करने का ऑर्डर दिया गया है. इसके साथ ही पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा को भी इनोवा गांड़ी वापस देने के लिए कहा गया है.


पंजाब विधानसभा चुनाव में प्रकाश सिंह बादल को लांबी विधानसभा सीट से हार का सामना करना पड़ा. बिक्रम सिंह मजीठिया भी अमृतसर ईस्ट सीट से चुनाव हार गए. चुनाव नतीजे आने के करीब 50 दिन बाद भी इन दोनों नेताओं ने अपने पुराने सरकारी फ्लैट खाली नहीं किए हैं. इसलिए अब इन्हें फ्लैट खाली करने के लिए कहा जा रहा है.


बिक्रम सिंह मजीठिया की पत्नी गनीव कौर हालांकि मजीठा विधानसभा सीट से चुनाव जीतने में कामयाब रही हैं. लेकिन गनीव कौर को वो फ्लैट नहीं दिया जा रहा जो कि बिक्रम सिंह मजीठिया के पास होगा. गनीव कौर ने अभी तक विधानसभा में विधायक के तौर पर शपथ भी नहीं ली है. गनीव कौर को कौन सा फ्लैट मिलेगा इस पर अभी स्थिति साफ नहीं है.


रंधावा को डिप्टी सीएम बनने पर मिली थी गाड़ी


वहीं पिछले साल जब सुखजिंदर सिंह रंधावा ने डिप्टी सीएम की शपथ ली थी तो उन्हें इनोवा क्रिस्टा गाड़ी दी गई थी. लेकिन इस बार उनकी पार्टी विधानसभा चुनाव में बुरी तरह से हार गई. पंजाब सरकार के ट्रांसपोर्ट विभाग ने सुखजिंदर सिंह रंधावा को गाड़ी लौटाने के लिए कहा है.


इससे पहले पंजाब सरकार की ओर से उन नेताओं को भी नोटिस भेजा गया था जो कि चुनाव के दौरान घर खाली करने के बाद सरकारी सामान अपने साथ ले गए थे. इनमें कांग्रेस की सरकार के दौरान मंत्री रहे कुछ नेताओं के नाम भी शामिल थे.


Haryana News: हरियाणा में बढ़ता जा रहा है आम आदमी पार्टी का कारवां, पूर्व विधायक ने थामा हाथ