Punjab News: पीएम नरेंद्र मोदी की फिरोजपुर रैली रद्द होने पर राजनीति तेज हो गई है. बीजेपी के पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल ने दावा किया है कि पीएम की रैली भीड़ कम होने की वजह से रद्द किया गया. प्रकाश सिंह बादल ने दावा किया है कि किसान आंदोलन की वजह से बीजेपी को अब पंजाब के लोग पसंद नहीं करते हैं.


पीएम मोदी की रैली रद्द होने के पीछे सुरक्षा में चूक को कारण बताया गया है. लेकिन पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि रैली रद्द होने के पीछे कई पहलू हैं. उन्होंने कहा, ''एक सिक्के के दो पहलू होते हैं. पीएम के आने में कोई रुकावट नहीं होनी चाहिए थी. लेकिन वहां तो लोग ही नहीं थे. लोग रैली में गए नहीं थे.''


प्रकाश सिंह बादल ने आगे कहा, ''पीएम के किसी भी प्रोग्राम में कोई रुकावट नहीं होनी चाहिए. पर ये भी सच है कि रैली में लोग नहीं पहुंचे थे. बीजेपी को पंजाब के लोग नहीं चाहते हैं. किसानों को बीजेपी ने तंग किया है. किसान दुखी हैं और दुखी इंसान कुछ भी कर सकता है.''


आपस में लड़ रहे हैं कांग्रेस के नेता


प्रकाश सिंह बादल ने इस घटना को पंजाब सरकार की नाकामी भी करार दिया. उन्होंने कहा, ''पंजाब की चरणजीत सिंह चन्नी सरकार नाकाम रही है. ये आपस में लड़े जा रहे हैं. इन नेता अलग अलग बयान दे रहे हैं. कांग्रेस सरकार की कोई टीम नहीं है और ये एक-दूसरे को नहीं देखना चाहते हैं.''


बता दें कि पीएम मोदी पंजाब में रैली करने के लिए पहुंचे थे. लेकिन फ्लाईओवर पर सुरक्षा में चूक होने की वजह से पीएम मोदी बिना रैली किए ही दिल्ली वापस लौट गए. पंजाब सरकार की ओर से इस घटना की जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है.


Punjab News: अमृतसर एयरपोर्ट पर फूटा कोरोना बम, इटली से आए 125 यात्री कोविड पॉजिटिव मिले