Punjab News: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद लुधियाना के दयानंद मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एडमिट करवाया गया. हॉस्पिटल ने बयान जारी कर बताया है कि 94 साल के प्रकाश सिंह बादल (Prakash Singh Badal) की हालत स्थिर बनी हुई है. बुधवार को प्रकाश सिंह बादल के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी.
डीएमसीएच के चिकित्सा अधीक्षक डॉ संदीप शर्मा ने कहा कि बादल के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. शर्मा ने कहा कि प्रकाश सिंह बादल की हालत स्थिर है और उनके स्वास्थ्य पर पूरी नज़र बनाकर रखी जा रही है.
अस्पताल के कोविड खंड के प्रभारी राजेश महाजन ने कहा कि बादल की रैपिड एंटीजन जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव है जबकि आरटी-पीसीआर जांच की रिपोर्ट आनी बाकी है. उन्होंने बताया कि बादल को एक निजी वार्ड में भर्ती किया गया है और पूर्ण आकलन के लिए उनकी सभी आवश्यक जांच की गई हैं.
सुखबीर बादल ने भी दिया अपडेट
बादल के बेटे और शिअद प्रमुख सुखबीर सिंह बादल अस्पताल पहुंच और वीडियो कॉल के जरिए उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. सुखबीर ने कहा, ''बादल साहिब के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने के लिए डीएमसीएच लुधियाना गया. वीडियो कॉल पर उनसे बातचीत की. मेरे पास उनके शुभचिंतकों के फोन की बाढ़ आ गई. वह ठीक हो रहे हैं, आप सभी की प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद.''
बता दें कि प्रकाश सिंह बादल पंजाब की सियासत के सबसे बड़े नेता हैं. पांच बार प्रकाश सिंह बादल पंजाब के सीएम रह चुके हैं. प्रकाश सिंह बादल का इस बार विधानसभा चुनाव लड़ना तय नहीं है. हालांकि प्रकाश सिंह बादल ने पिछले एक महीने से शिरोमणि अकाली दल के प्रचार अभियान में हिस्सा लिया है.
Punjab News: चरणजीत सिंह चन्नी विपक्ष के निशाने पर आए, इसलिए हो रही है इस्तीफे की मांग