Punjab News: पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का आज उनके पैतृक गांव बादल में अंतिम संस्कार किया जाएगा. चंडीगढ़ से उनका पार्थिव शरीर गांव बादल में पहुंच चुका है. गुरुवार दोपहर एक बजे उनके घर से अंतिम यात्रा शुरू होगी और उनके किन्नू वाले बाग में पहुंचेगी, जहां बादल का अंतिम संस्कार किया जाएगा. जिस जगह बादल का अंतिम संस्कार होगा बाद में उसी जगह को स्मारक में बदल दिया जाएगा.


भारी सुरक्षा का इंतजाम


पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के अंतिम संस्कार में आने वाले लोगों की भीड़ को देखते हुए पंजाब सरकार और जिला प्रशासन की तरफ से कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. मुक्तसर, फाजिल्का, फिरोजपुर और फरीदकोट की पुलिस गांव बादल में तैनात की गई है. फरीदकोट रेंज के आईजी प्रदीप कुमार यादव बादल गांव का दौर कर व्यवस्थाओँ का जायजा लिया. 


यातायात के लिए रूट डायवर्ट


बादल के अंतिम संस्कार के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर कोई परेशानी खड़ी ना हो इसके लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा भी अपने स्तर पर इंतजाम किए गए हैं. गांव महिना से लंबी की तरफ रूट डायवर्ट किया गया है. इसके अलावा डबवाली से अन्य शहरों की तरफ यातायात के इंतजाम किए गए हैं. 


50 हजार लोगों के आने की संभावना


पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के अंतिम संस्कार में 50 हजार से ज्यादा लोगों के पहुंचने की उम्मीद है. शिरोमणि अकाली दल के नेताओं सहित अन्य राजनीतिक दलों के नेता भी बादल के अंतिम संस्कार में पहुंचने वाले हैं. अंतिम संस्कार स्थल के पास ही खेतों में पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है.


गांव के लोगों ने किए अंतिम दर्शन


रात करीब सवा 10 बजे पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की शव यात्रा उनके गांव बादल पहुंची, जहां गांव के लोगों के अलावा आसपास के जिलों के नेता और कार्यकर्त्ता भी पहुंचे थे उन्होंने बादल के शव के अंतिम दर्शन किए. पूरा गांव बादल अमर रहे के नारों से गूंज उठा. प्रकाश सिंह बादल के बेटे और शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल काफी भावुक होते दिखाई दिए. देर रात तक भी बादल के समर्थक उनके अंतिम दर्शन करने के लिए इंतजार करते रहे.


यह भी पढ़ें: Prakash Singh Badal Highlights: पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल को आखिरी सलामी देने चंडीगढ़ पहुंचे पीएम मोदी