Punjab News: पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की वजह से एक निजी हॉस्पिटल में एडमिट हैं. प्रकाश सिंह बादल (Prakash Singh Badal) की हेल्थ में लगातार सुधार देखने को मिल रहा है. लुधियाना के दयानंद मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ने प्रकाश सिंह बादल का हेल्थ बुलेटिन जारी करते हुए इस बात की जानकारी दी.


प्रकाश सिंह बादल की कोरोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट बुधवार को पॉजिटिव आई थी. इसके बाद प्रकाश सिंह बादल को लुधियाना के दयानंद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनका इलाज कर रहे अस्पताल के कोविड-दल के प्रभारी डॉ. विश्व मोहन ने कहा, ''बादल की तबीयत सुधर रही है.''


प्रकाश सिंह बादल को हालांकि अभी हॉस्पिटल से छुट्टी नहीं दी जाएगी. कुछ और दिनों तक प्रकाश सिंह बादल को हॉस्पिटल में ही रखा जाएगा. डॉक्टर विश्व मोहन ने कहा कि अधिक आयु के कारण बुजुर्ग नेता जोखिम समूह में हैं इसलिए वह कुछ समय तक चिकित्सकीय निगरानी में रहेंगे.


पंजाब के सबसे दिग्गज नेता हैं प्रकाश सिंह बादल


गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वरिष्ठ अकाली नेता से बात की थी और उनका हालचाल जाना था. प्रकाश सिंह बादल के बेटे और शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल गुरुवार शाम को अस्पताल आये और वीडियोकॉल के माध्यम से उनके स्वास्थ्य के बारे पता किया.


बता दें कि 94 साल के प्रकाश सिंह बादल पंजाब की सियासत के सबसे बड़े नेता है. प्रकाश सिंह बादल पांच बार राज्य के सीएम रहे हैं. हालांकि इस बार प्रकाश सिंह बादल विधानसभा चुनाव से दूरी बना सकते हैं. 


Punjab Election: राहुल गांधी के करीबी का सर्वे, सीएम उम्मीदवार के लिए चन्नी को भारी समर्थन, सिद्धू पिछड़े