Punjab News: ड्रग्स मामले को लेकर प्रकाश सिंह बादल कांग्रेस पर बरसे, कहा- अकाली दल को किया जा रहा है कमजोर
Punjab News: कांग्रेस सरकार की ओर से ड्रग्स मामले में शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया पर एफआईआर दर्ज की गई है.
Punjab News: पंजाब सरकार के ड्रग्स मामले में बिक्रम सिंह मजीठिया पर एफआईआर दर्ज करने के कदम पर शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल ने प्रतिक्रिया दी है. प्रकाश सिंह बादल ने इसे बदले की कार्रवाई के तहत उठाया गया कदम बताया है. इसके साथ ही प्रकाश सिंह बादल ने कांग्रेस सरकार पर शिरोमणि अकाली दल को कमजोर करने का आरोप लगाया है.
प्रकाश सिंह बादल ने कहा, ''हमें तो पता था उनकी तरफ से तीन बार डीजीपी को बदला गया है ये सिर्फ इसलिए किया गया कि बादल को किस तरह से पकड़ कर अंदर किया जाए. मुझे जहां लेकर जाना है ले चलो मैं तैयार हूं बदले की राजनीति नहीं होनी चाहिए. अकाली दल को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है.''
प्रकाश सिंह बादल का कहना है कि कांग्रेस सरकार को अपने इस कदम का खामियाजा भुगतना पड़ेगा. पंजाब के सबसे दिग्गज नेता ने कहा, ''तीन डीजीपी बदले गये सिर्फ़ बादल और मज़ीठिया को पकड़ने के लिए. पहले वाले डीजीपी ने मना कर दिया इसलिए नए लाए गये. लेकिन जो सरकारें बदलाखोरी की नियत से काम करती हैं उनको ख़ामियाज़ा भुगतना पड़ता है.''
पंजाब सरकार की ओर से हुई कार्रवाई
बता दें कि पंजाब सरकार ने शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया पर ड्रग्स मामले में एफआईआर दर्ज की है. डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय ने कार्यभार संभालते ही NDPS एक्ट की धारा 25, 27 ए व 29 के तहत बिक्रम सिंह मजिठिया पर एफआईआर दर्ज की है.
कांग्रेस ने 2017 के विधानसभा चुनाव में ड्रग्स के मुद्दे को जोरों से उठाया था. कांग्रेस की ओर से ड्रग्स रैकेट का पर्दापाश करने का वादा किया गया था. पंजाब सरकार की ओर से हालांकि बीते 4.5 साल में ड्रग्स मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की गई थी.
Punjab News: ड्रग्स मामले में पंजाब सरकार की बड़ी कार्रवाई, बिक्रम मजीठिया पर दर्ज हुई एफआईआर