Punjab Election 2022: लांबी से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे 94 साल के प्रकाश सिंह बादल, शिरोमणि अकाली दल ने किया एलान
Punjab Election: स्वास्थ्य कारणों की वजह से प्रकाश सिंह बादल के चुनाव लड़ने पर सवालिया निशान था. लेकिन शिरोमणि अकाली दल ने अब स्थिति साफ कर दी है.
Punjab Election 2022: शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल ने पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है. शिरोमणि अकाली दल ने एलान किया है कि प्रकाश सिंह बादल लांबी सीट से चुनाव मैदान में उतरेंगे. 94 साल के प्रकाश सिंह बादल (Prakash Singh Badal) लांबी विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक हैं.
स्वास्थ्य कारणों की वजह से प्रकाश सिंह बादल के विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं. प्रकाश सिंह बादल हाल ही में कोरोना वायरस को मात देकर ठीक हुए हैं. सोमवार को प्रकाश सिंह बादल को लुधियाना के निजी हॉस्पिटल से छुट्टी मिली थी.
प्रकाश सिंह बादल पंजाब की सियासत का सबसे बड़ा चेहरा है. प्रकाश सिंह बादल पांच बार पंजाब के सीएम रहे हैं. इसके अलावा 10 बार प्रकाश सिंह बादल विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं. लांबी विधानसभा सीट को बादल परिवार का गढ माना जाता है और प्रकाश सिंह बादल ने एक बार फिर से इस सीट से चुनाव मैदान में उतरने का फैसला किया है.
प्रकाश सिंह बादल पर छोड़ा गया था फैसला
इससे पहले शिरोमणि अकाली दल के मुखिया सुखबीर सिंह बादल ने लांबी से विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला प्रकाश सिंह बादल पर छोड़ दिया था. सुखबीर सिंह बादल का कहना था कि प्रकाश सिंह बादल खुद तय करेंगे कि उन्हें चुनाव लड़ना है या नहीं.
शिरोमणि अकाली दल पंजाब विधानसभा चुनाव बीएसपी के साथ मिलकर लड़ रही है. शिरोमणि अकाली दल ने अपने हिस्से आई 97 में से 96 सीटों पर अपने उम्मीदवार के नाम का एलान कर दिया. नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ अमृतसर ईस्ट से पार्टी का उम्मीदवार कौन होगा यह अब तक साफ नहीं है.