Punjab News: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पंजाब का हक मारने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पंजाब में व्यापार के लिए कोई अंतरराष्ट्रीय समुद्री बंदरगाह नहीं है. हमारे पास एक ड्राइव पोर्ट था. जिसपर हजारों सालों से शिल्क रूट था अमृतसर लाहौर और रावलपिंडी से सेंट्रल एशिया को जाता था. जानबूझकर पंजाब का नुकसान करने के लिए कई सालों से केंद्र सरकार ने बंद रखा हुआ है. उन्होंने कहा कि देश का व्यापार ऐसे भी कई सारे देशों के साथ है जिनके साथ ज्यादा अच्छे संबंध नहीं हैं. तो अटारी बॉर्डर खुलेगा तो पंजाब की तरक्की होगी.


‘दोनों देशों में शांति लाने के लिए व्यापार जरूरी’
कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने आगे कहा कि अगर दोनों पंजाबों की तरक्की होगी तो लोगों में दोनों देशों के बीच शांति स्थापित करने के लिए रुचि भी बनेगी. दोनों देशों में अगर शांति लानी है तो कारोबार स्थापित होगा तो अपने आप शांति भी स्थापित होगी. बाजवा ने आगे कहा कि पंजाब के युवाओं के पास रास्ता क्या है वो अपनी जमीन-जायदाद बेचें और बाहर विदेश जाएं. उन्होंने कहा कि इसलिए अटारी बाघा बॉर्डर के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय व्यापार का खुलना पंजाब की प्रगति के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. 



I.N.D.I.A गठबंधन  को लेकर भी बोले प्रताप सिंह बाजवा
I.N.D.I.A गठबंधन  को लेकर भी प्रताप सिंह बाजवा की प्रतिक्रिया आई है. मीडियाकर्मियों ने जब बाजवा से पूछा कि I.N.D.I.A गठबंधन को लेकर क्या आपका पहले वाला ही स्टैंड है. इसपर बाजवा ने कहा कि उनका 110 प्रतिशत वहीं स्टैंड है जो पहले था. आपको बता दें कि I.N.D.I.A गठबंधन  में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर पंजाब कांग्रेस इंचार्ज हरीश चौधरी की भी प्रतिक्रिया आई है. उनकी तरफ से स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि आम आदमी पार्टी से गठबंधन नहीं चाहिए. कांग्रेस नेता परगट सिंह की तरफ से कहा गया है कि नोटा से नीचे रहने वाली पार्टी से क्या गठबंधन करें. 


यह भी पढ़ें: Punjab News: पंजाब में रहती हैं सबसे ज्यादा वीर शहीदों की विधवाएं, केरल दूसरे तो यूपी तीसरे नंबर पर, जानें रक्षा मंत्रालय के आंकड़े