Punjab Politics: पंजाब को पूर्ण पुलिस राज्य में बदल रही सरकार..बेरहमी से दबाई जा रही आवाज, प्रताप सिंह बाजवा का AAP पर बड़ा आरोप
Sukhpal Singh Khaira News: कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने पंजाब सरकार पर राज्य को पूर्ण पुलिस राज्य में बदलने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि आप सरकार प्रतिशोध की राजनीति का सहारा ले रही है.
![Punjab Politics: पंजाब को पूर्ण पुलिस राज्य में बदल रही सरकार..बेरहमी से दबाई जा रही आवाज, प्रताप सिंह बाजवा का AAP पर बड़ा आरोप Pratap Singh Bajwa allegation to AAP Turned Punjab Into A Police State Punjab Politics: पंजाब को पूर्ण पुलिस राज्य में बदल रही सरकार..बेरहमी से दबाई जा रही आवाज, प्रताप सिंह बाजवा का AAP पर बड़ा आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/30/f63e368257fa08d8251163a347db7f861696044183520743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab News: पंजाब में विधायक सुखपाल सिंह खेहरा की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस भगवंत मान सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा ने एक बार फिर आप सरकार पर गंभीर आरोप लगाए है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार राज्य को एक पूर्ण पुलिस राज्य में बदल रही है. जहां असहमति की आवाजों का बेरहमी से गला घोंटा जा रहा है. जन प्रतिनिधियों के लोकतांत्रिक अधिकारों का सरासर उल्लंघन किया जा रहा है.
खेहरा ने राघव चड्ढा से मांगा था स्पष्टीकरण
कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने आगे लिखा कि सीआईए स्टाफ फाजिल्का ने वरिष्ठ कांग्रेस नेतृत्व के एक प्रतिनिधि को गिरफ्तार विधायक सुखपाल सिंह खेहरा से मिलने की अनुमति नहीं दी. हाल ही में ट्विटर पर विधायक सुखपाल सिंह खेहरा ने आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा से स्पष्टीकरण मांगा था. उनसे पूछा था कि वो कैसे अपनी नवविवाहित पत्नी परिणीति चोपड़ा को 4 कैरेट हीरे की अंगूठी का उपहार में देने में कामयाब रहे. क्योंकि 2020-21 आईटीआर के मुताबिक उनकी आय सिर्फ 2.44 लाख है. ऐसा लगता है कि इसी बात ने आप सरकार को सबसे ज्यादा परेशान किया है. जवाबदेह होने के बजाय, AAP सरकार ने उनकी आवाज़ को सबसे कठोर तरीके से दबाने का प्रयास किया और प्रतिशोध की राजनीति का सहारा लिया.
The @AAPPunjab govt can go to any extent to throttle the voice of those who have been exposing the irregularities and corrupt practices of the AAP govt.
— Partap Singh Bajwa (@Partap_Sbajwa) September 29, 2023 [/tw]
Activist @ManikGoyal_ posted a document exposing how desperate the AAP govt is to hire a fixed-wing plane solely for AAP's… pic.twitter.com/oHbFOFCnjr
बाजवा ने राज्यपाल से की थी मुलाकात
आपको बता दें कि इससे पहले गुरुवार शाम को कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने विधायक सुखपाल सिंह खेहरा की गिरफ्तारी को लेकर राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से भी मुलाकात की थी. इसके बाद मीडिया से बातचीत के दौरान बाजवा ने कहा था कि पंजाब पुलिस चंडीगढ़ में प्रवेश नहीं कर सकती क्योंकि यह यूटी है. अगर पंजाब पुलिस ने विधायक सुखपाल सिंह खेहरा की गिरफ्तारी से पहले चंडीगढ़ पुलिस से परमिशन ली है तो ठीक है. वरना अगर पंजाब पुलिस के अधिकारी यूटी पुलिस को सूचित किए बिना चंडीगढ़ में घुसे है तो उनके खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया होना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Sukhpal Singh Khaira News: I.N.D.I.A गठबंधन पर पंजाब विवाद का क्या पड़ेगा असर, जानिए क्या बोले अरविंद केजरीवाल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)