Punjab News: पंजाब में विधायक सुखपाल सिंह खेहरा की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस भगवंत मान सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा ने एक बार फिर आप सरकार पर गंभीर आरोप लगाए है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार राज्य को एक पूर्ण पुलिस राज्य में बदल रही है. जहां असहमति की आवाजों का बेरहमी से गला घोंटा जा रहा है. जन प्रतिनिधियों के लोकतांत्रिक अधिकारों का सरासर उल्लंघन किया जा रहा है.


खेहरा ने राघव चड्ढा से मांगा था स्पष्टीकरण
कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने आगे लिखा कि सीआईए स्टाफ फाजिल्का ने वरिष्ठ कांग्रेस नेतृत्व के एक प्रतिनिधि को गिरफ्तार विधायक सुखपाल सिंह खेहरा से मिलने की अनुमति नहीं दी. हाल ही में ट्विटर पर विधायक सुखपाल सिंह खेहरा ने आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा से स्पष्टीकरण मांगा था. उनसे पूछा था कि वो कैसे अपनी नवविवाहित पत्नी परिणीति चोपड़ा को 4 कैरेट हीरे की अंगूठी का उपहार में देने में कामयाब रहे. क्योंकि 2020-21 आईटीआर के मुताबिक उनकी आय सिर्फ 2.44 लाख है. ऐसा लगता है कि इसी बात ने आप सरकार को सबसे ज्यादा परेशान किया है. जवाबदेह होने के बजाय, AAP सरकार ने उनकी आवाज़ को सबसे कठोर तरीके से दबाने का प्रयास किया और प्रतिशोध की राजनीति का सहारा लिया. 



बाजवा ने राज्यपाल से की थी मुलाकात
आपको बता दें कि इससे पहले गुरुवार शाम को कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने विधायक सुखपाल सिंह खेहरा की गिरफ्तारी को लेकर राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से भी मुलाकात की थी. इसके बाद मीडिया से बातचीत के दौरान बाजवा ने कहा था कि पंजाब पुलिस चंडीगढ़ में प्रवेश नहीं कर सकती क्योंकि यह यूटी है. अगर पंजाब पुलिस ने विधायक सुखपाल सिंह खेहरा की गिरफ्तारी से पहले चंडीगढ़ पुलिस से परमिशन ली है तो ठीक है. वरना अगर पंजाब पुलिस के अधिकारी यूटी पुलिस को सूचित किए बिना चंडीगढ़ में घुसे है तो उनके खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया होना चाहिए.


यह भी पढ़ें: Sukhpal Singh Khaira News: I.N.D.I.A गठबंधन पर पंजाब विवाद का क्या पड़ेगा असर, जानिए क्या बोले अरविंद केजरीवाल