Punjab Politics: प्रताप सिंह बाजवा ने सिद्धू से कहा- ‘थोड़ी मैच्योरिटी से एक्ट करें’, क्या अभी भी खत्म नहीं हुई खींचतान?
Punjab Politics: कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आप प्रधान थे तब देख ही लिया कैसे पार्टी को 78 से 18 सीटों पर ले आए.
Pratap Singh Bajwa Targets Navjot Singh Sidhu: पंजाब कांग्रेस में अंतर्कलह अभी खत्म नहीं हुई है. प्रताप सिंह बाजवा ने नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साधा है. जिसके बाद एक बार फिर पंजाब कांग्रेस के नेताओं में आपसी मतभेद का मामला सामने आया है. दरअसल, प्रताप सिंह बाजवा से जब मीडियाकर्मियों ने पूछा कि नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब के पूर्व के मुख्यमंत्रियों पर निशाना साधा है. उसमें उन्होंने प्रकाश सिंह बादल, कैप्टन अमरिंदर सिंह और चरणजीत सिंह चन्नी का भी नाम लिया है. इसपर प्रताप सिंह बाजवा ने सिद्धू के लिए कहा थोड़ी मैच्योरिटी से एक्ट करें, आपको जो इज्जत मान दी गई है उसे डाइजेस्ट भी करें.
‘प्रताप सिंह बाजवा बोले नया अखाड़ा लगाना अच्छी बात नहीं’
प्रताप सिंह बाजवा ने सिद्धू पर हमला बोलते हुए आगे कहा कि आप प्रधान थे तब देख ही लिया कैसे पार्टी को 78 से 18 सीटों पर ले आए. अब आप और क्या चाहते है. मैं आपसे विनती करता हूं कि पार्टी के कैडर के साथ चलों. पार्टी की स्टेजों पर आओं. 21 और 22 दिसंबर को कांग्रेस का धरना है वहां आइये. जो बोलना है वहां आकर बोले. अपना नया अखाड़ा लगाना अच्छी बात नहीं है.
बाजवा ने आगे कहा कि कोई कांग्रेस इन्हें ठीक नहीं कहेगा. सिद्धू को राय देने वाले भी यहीं कहते होंगे कि अपनी स्टेज ना लगाओं. हमारी तरफ से किसी को रोका नहीं गया सभी का स्वागत है. बाजवा ने सिद्धू को सलाह देते हुए कहा कि हम सब एक पार्टी में है, अलग स्टेज नहीं लगा सकते. पार्टी की स्टेज पर कभी किसी ने उन्हें नहीं रोका.
‘प्रताप सिंह बाजवा ने सिद्धू को दिया न्यौता’
प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि मैं सिद्धू को 21 और 22 दिसंबर को कांग्रेस के धरने में शामिल होने का न्यौता देता हूं. अगर वो कहते है मैं किसी ने पार्टी के कार्यक्रम मे शामिल होने के लिए नहीं कहा तो मैं उन्हें न्यौता देता हूं. उन्हें स्टेज पर बोलने का मौका भी दिया जाएगा वो वहां अपनी बात रखें.
यह भी पढ़ें: Weather Today: सर्दी का बढ़ता सितम, हरियाणा के 15 जिलों में धुंध का कहर, पंजाब के 9 शहरों शिमला से भी ज्यादा ठंडे