Ravneet Singh Bittu On Rahul Gandhi: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू द्वारा दिए गए विवादित बयान से देश की सियासत गरमा गई है. कांग्रेस समेत विपक्ष के नेता रवनीत सिंह बिट्टू पर हमलावर हैं.


पंजाब में नेता प्रतिपक्ष, "ऐसा लगता है कि रवनीत सिंह बिट्टू का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है और शायद उसके लिए पेशेवर मनोचिकित्सक की मदद लेना अक्लमंदी होगी. सम्मानित विपक्ष के नेता (लोकसभा) को 'आतंकवादी' कहना केवल जुबान फिसलना नहीं है, बल्कि किसी गहरी मानसिक पीड़ा को दर्शाता है. मैं भारत सरकार से आग्रह करता हूं कि इस कठिन समय में अपने मंत्री की सहायता करे, क्योंकि ऐसा लगता है कि उन्हें अपने भाषण और तर्क के बीच जरूरी फर्क ही नहीं पता."


राजा वडिंग ने भी आड़े हाथों लिया
केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू को उनके बयान को लेकर प्रताप सिंह बाजवा के अलावा पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने भी आड़े हाथों लिया. राजा वडिंग ने कहा, "रवनीत बिट्टू को शर्म आनी चाहिए की वह ऐसी बात कर रहे हैं. बिट्टू को कुछ नहीं आता था लेकिन फिर भी राहुल गांधी ने उनको तीन बार एमपी बनाया था."


राजा वडिंग ने आगे कहा, "अपने आकाओं को खुश करने के लिए रवनीत बिट्टू ऐसी बात कर रहे हैं. रवनीत बिट्टू को अपने दिमाग का इलाज कराने की जरुरत है. यह मंद बुद्धि है. मैं भाजपा से कहूंगा कि इनका इलाज करवाएं. अगर राहुल गांधी पर ऐसी बयानबाजी करने से बिट्टू का कद बीजेपी में बढ़ता है तो उसको ऐसा बोलना चाहिए."


रवनीत सिंह बिट्टू ने क्या कहा?
बता दें कि मोदी सरकार में मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने भागलपुर में कहा कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर कहा, "वह देश के सबसे बड़े आतंकी हैं. अगर किसी एजेंसी को किसी के खिलाफ सबसे पहले कार्रवाई करनी चाहिए, तो वो राहुल गांधी हैं. वह देश के लिए खतरा बन चुके हैं. उन पर शिकंजा कसना जरूरी है."


रवनीत बिट्टू ने आगे कहा, "राहुल गांधी का भारत से कोई लेना देना नहीं है. उनकी परवरिश भी विदेश में हुई है. उनके रिश्तेदार भी विदेश में रहते हैं. मुझे यह कहने में कोई गुरेज नहीं है कि उनका भारत के हितों से कोई लेना-देना नहीं है. वह महज गरीबों के घर फोटो खिंचवाने के लिए जाते हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि उन्हें गरीबों के हितों से कोई लेना देना नहीं है."


ये भी पढ़ें


CM केजरीवाल के इस्तीफे पर AAP सांसद गुरमीत सिंह हेयर की प्रतिक्रिया, ‘कोई ईमानदार व्यक्ति ही...’