Punjab News: SYL मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर गंभीर आरोप लगाए है. बाजवा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आप पंजाब ने SYL निर्माण पर दोहरा मापदंड अपनाया है. आप हरियाणा अभियान समिति के अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर ने हरियाणा आप के अन्य पदाधिकारियों के साथ कोठी नंबर 964 - जो कि आप पंजाब के मोहाली से विधायक कुलवंत सिंह को आवंटित है. उस कोठी से एसवाईएल के पानी का दावा किया गया हिस्सा प्राप्त करने के लिए आप की प्रतिबद्धता व्यक्त की है. 


बाजवा ने AAP पर लगाए बड़े आरोप
बाजवा ने आगे लिखा कि इससे पंजाब में आप सरकार बेनकाब हो गई, जो अपनी हरियाणा इकाई को पंजाब के हितों के खिलाफ काम करने के लिए आधिकारिक तौर पर एक मंच प्रदान कर रही है. पंजाब के महाधिवक्ता के कार्यालय की ब्रीफिंग पर स्पष्ट रूप से विपक्षी दलों और किसानों द्वारा पंजाब में एसवाईएल नहर के निर्माण का विरोध करने पर उनके वकील के माध्यम से आप सरकार का रुख, आप की इच्छा को दर्शाता है. पंजाब में सरकार एसवाईएल नहर के निर्माण में उन लोगों के हितों की कीमत पर वोट बैंक को तरजीह दे रही है, जिन्होंने आप पर भरोसा जताया था.


 


 


 


सुखबीर सिंह बादल ने भी साधा निशाना
अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने भी एसवाईएल को लेकर भगवंत मान सरकार पर निशाना साधा है. वहीं उन्होंने राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार को बर्खास्त करने का आग्रह किया है. बादल ने कहा कि सीएम मान ने केजरीवाल के कहने पर सुप्रीम कोर्ट में पंजाब और पंजाबियों की पीठ में छुरा घोंपा है. बादल ने कहा भी पंजाब में उनकी पार्टी सत्ता संभालेगी सभी जल बंटवारों समझौते को खत्म कर देगी. राजस्थान में जाने वाले पानी को भी रोक दिया जाएगा. 


यह भी पढ़ें: Haryana Politics: 'AAP के 2 चेहरे हैं और बातें भी...' CM मनोहर लाल खट्टर ने साधा निशाना