Sukhpal Singh Khaira की गिरफ्तारी को लेकर बाजवा की राज्यपाल से मुलाकात, बोले,..तो पंजाब पुलिस पर अपहरण का मामला हो दर्ज
कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खेहरा की गिरफ्तारी को लेकर नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मुलाकात की. बाजवा ने कहा कि आप कांग्रेस की छवि को नुकसान पहुंचाना चाहती है.
Punjab News: विधायक सुखपाल सिंह खेहरा की गिरफ्तारी को लेकर भगवंत मान सरकार पंजाब कांग्रेस के निशाने पर आ गई है. दरअसल, एनडीपीएस एक्ट से जुड़े एक मामले में पुलिस ने खेहरा को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उन्हें जलालाबाद कोर्ट में पेश कर 7 दिन की पुलिस रिमांड मांगी गई थी, लेकिन कोर्ट की तरफ से दो दिन की रिमांड की इजाजत दी गई है. जिसको लेकर पंजाब कांग्रेस के नेता आम आदमी पार्टी की सरकार को घेरने में लगे हुए है. विधायक खेहरा की गिरफ्तारी के बाद गुरुवार शाम पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा ने राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मुलाकात की.
‘अपहरण का मामला दर्ज होना चाहिए’
नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खेहरा की गिरफ्तारी के लिए पंजाब पुलिस चंडीगढ़ में प्रवेश नहीं कर सकती क्योंकि यह यूटी है. मुझे यकीन है कि उन्होंने चंडीगढ़ पुलिस से अनुमति नहीं ली है. वे जबरन उनके घर में घुस गए. बाजवा ने कहा कि मैंने राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मुलाकात के दौरान अनुरोध किया है कि अगर यह साबित हो जाता है कि पंजाब पुलिस के अधिकारी यूटी पुलिस को सूचित किए बिना घुस गए तो उनके खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया जाना चाहिए.
#WATCH | After meeting Punjab Governor Banwarilal Purohit in connection with the arrest of Congress MLA Sukhpal Singh Khaira, LoP Punjab Partap Singh Bajwa says, "Punjab Police cannot enter Chandigarh as it is UT...I am sure they have not taken permission from Chandigarh Police.… pic.twitter.com/4JTeAzjvQF
— ANI (@ANI) September 28, 2023 [/tw]
शुक्रवार को बठिंडा में देंगे धरना
बाजवा ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे कांग्रेस पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं. चूंकि कांग्रेस पंजाब में आम आदमी पार्टी की प्राथमिक प्रतिद्वंद्वी है. हम सुखपाल सिंह खेहरा से मिलेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि उन्हें जल्द से जल्द जमानत मिले, हम शुक्रवार को बठिंडा में एक बड़ा धरना आयोजित कर रहे हैं. आपको बता दें कि पंजाब पुलिस ने 2015 के मादक पदार्थ मामले में कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खेहरा को गुरुवार की सुबह गिरफ्तार किया था.
यह भी पढ़ें: Punjab Crime News: होशियापुर में दुकान पर बैठे पूर्व सरपंच पर फायरिंग, बाइक सवार बदमाशों ने गोलियों से किया छलनी