Sukhpal Singh Khaira को 14 दिन की न्यायिक हिरासत पर कांग्रेस ने दी प्रतिक्रिया, प्रताप सिंह बाजवा ने दिया बड़ा बयान
Sukhpal Singh Khaira News: कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खेहरा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं कांग्रेस लगातार भगवंत मान सरकार पर हमलावर है.
Punjab News: कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खेहरा को फाजिल्का जिले की एक अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. 2015 के मादक पदार्थ मामले में बीते गुरुवार को खेहरा की गिरफ्तारी की गई थी. जिसके बाद उन्हें जलालाबाद की अदालत में पेश किया गया था. जहां से उन्हें 2 दिन की रिमांड पर भेजा गया था, रिमांड खत्म होने के बाद शनिवार को फिर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. वहीं अब कोर्ट की तरफ से खेहरा को न्यायिक हिरासत में भेजें जाने को लेकर पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा की भी प्रतिक्रिया आई है.
आप सरकार को हार का स्वाद चखना पड़ेगा
कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने ट्वीट कर लिखा कि भोलाथ से कांग्रेस विधायक को जलालाबाद कोर्ट ने जेल भेज दिया. हमें भारतीय न्यायिक प्रणाली पर पूरा भरोसा है और मुझे उम्मीद है कि जल्द ही न्याय मिलेगा. अहंकारी आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार को एक बार फिर हार का स्वाद चखना पड़ेगा. पंजाब का पूरा कांग्रेस परिवार चट्टान की तरह सुखपाल सिंह खेहरा और उनके परिवार के साथ खड़ा रहेगा.
The Jalalabad court today sent the Congress MLA from Bholath @SukhpalKhaira to 14-day remand.
— Partap Singh Bajwa (@Partap_Sbajwa) September 30, 2023 [/tw]
We have full faith in the Indian judicial system and I expect that justice will prevail sooner rather than later.
The arrogant @AAPPunjab govt will once again experience the taste of…
‘खेहरा के बेटे सरकार पर लगाए गंभीर’
आपको बता दें कि विधायक सुखपाल सिंह खेहरा के बेटे महताब सिंह खेहरा ने शनिवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि उनके पिता की जिल 2015 के केस में गिरफ्तारी हुई है, वो केस सुप्रीम कोर्ट तक लड़ा जा चुका है वहां उनकी जीत हुई थी. लेकिन 8 साल बाद फिर क्यों उन्हें जांच के लिए बुलाया गया. महताब सिंह खेहरा ने पंजाब सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पिता की ऐसी छवि पेश करने की कोशिश की जा रही है जैसे कि वो एक ड्रग तस्कर है.
यह भी पढ़ें: Cyber Crime: साइबर ठगों का अड्डा बना नूंह, राजस्थान से भी जुड़ा है नेटवर्क, 3 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे