Punjab News: पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा की फोटो को किसी अज्ञात द्वारा आपत्तिजनक विज्ञापन पर प्रयोग करने का मामला सामने आया है. जिसको लेकर बाजवा ने चंडीगढ़ सेक्टर 17 में एफआईआर दर्ज करवाई है. मामले को लेकर बाजवा ने अपनी छवि खराब करने का भी आरोप लगाया है. बाजवा द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत में फेसबुक पोस्ट का एक प्रिंटआउट भी लगाया है. जिसके बाद पुलिस पोस्ट डालने वाले आरोपी का पता लगाने में जुटी हुई है.
आपत्तिजनक विज्ञापन में लगाई फोटो
कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बावजा ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया है कि आपत्तिजनक विज्ञापन में मेरी तस्वीरों का उपयोग किया गया है. मेरी तस्वीरों का जिस तरह उपयोग किया गया है उससे लगता है कि मैंने भी विज्ञापन देने वाले से दवाई ली हो. बाजवा ने कहा कि इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर भी व्यापक रूप से शेयर किया जा रहा है. जिस भी व्यक्ति ने मेरी फोटो का प्रयोग किया है वो मुझे जरूर जानता होगा. क्योंकि मैं पंजाब की राजनीति में सक्रिय हूं. बाजवा की तरफ से 24 मई को शिकायत दर्ज करवाई गई थी.
‘विपक्ष द्वारा बदनाम करने की सस्ती चाल’
बावजा ने कहा कि इस तरह का काम मेरे राजनीतिक विरोधियों या उनके इशारों पर काम करने वाले लोगों की सस्ती चाल है. मुझे बदनाम करने की साजिश रची जा रही है और प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया जा रहा है.
पोस्ट हटाने की रिक्वेस्ट फेसबुक को भेजी
कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बावजा की शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आ गई है और आरोपी के खिलाफ दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस ने बाजवा की विवादित पोस्ट को हटाने के लिए फेसबुक को अपील भेजी है. इसके अलावा पोस्ट करने वाले आरोपी के आईपी एड्रेस की जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.