Punjab Politics: पंजाब में ड्रग ओवरडोज़ से हो रही मौतों को लेकर बाजवा का निशाना, बोले- ‘19 महीने के AAP शासन के दौरान’
Punjab Politics: कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने बेरोजगारी, शिक्षा मॉडल, स्वास्थ्य और नशीली दवाओं की तस्करी को लेकर सीएम भगवंत मान पर निशाना साधा है.
Punjab News: पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा ने भगवंत मान सरकार को फिर घेरा है. उन्होंने सीएम मान पर ब्लॉक अध्यक्षों-जिला प्रभारियों के शपथ कार्यक्रम में झूठी कहानियां सुनाकर कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने का आरोप लगाया है. प्रताप सिंह बाजवा ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान शपथ ग्रहण समारोह के दौरान झूठी कहानियों के साथ आम आदमी पार्टी (AAP) कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने का प्रयास किया गया. इसके साथ ही पंजाब के मुख्यमंत्री ने राज्य को नशीली दवाओं के खतरे से मुक्त करने का दावा किया है.
पंजाब में नशीली दवाओं की तस्करी बढ़ी
बाजवा ने आगे लिखा कि हालांकि वास्तव में पंजाब में 19 महीने के आप शासन के दौरान राज्य में नशीली दवाओं का दुरुपयोग और नशीली दवाओं की तस्करी बढ़ गई. आप सरकार में ड्रग ओवरडोज़ से पंजाबी युवाओं की मौत एक नई सामान्य बात बन गई है. क्या कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक, जिनका नाम पठानकोट पंचायत भूमि घोटाले में आया था, उनके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई की गई है?
यहां तक कि पंजाब के मुख्यमंत्री ने खुद दावा किया कि उनके पास पंजाब के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला के खिलाफ कुछ वीडियो सबूत हैं, लेकिन उनके खिलाफ कोई कड़ी कानूनी कार्रवाई नहीं की गई. आप के ऐसे भ्रष्ट मंत्रियों और विधायकों की सूची इतनी लंबी है कि इसका यहां उल्लेख नहीं किया जा सकता.
Punjab CM @BhagwantMann attempted to boost the Aam Aadmi Party (AAP) cadres' morale with falsified narratives during the oath-taking ceremony of the newly appointed @AAPPunjab officer bearer.
— Partap Singh Bajwa (@Partap_Sbajwa) October 28, 2023 [/tw]
The Punjab CM boasted about freeing the state from the drug menace. However in reality…
‘राज्य की अर्थव्यवस्था आईसीयू में है’
प्रताप सिंह बाजवा ने आगे लिखा कि जब से आप ने सत्ता संभाली है तब से राज्य की अर्थव्यवस्था आईसीयू में है. आप सरकार बेरोजगारी खत्म करने के बारे में फर्जी आंकड़े पेश कर रही है. AAP का स्वास्थ्य और शिक्षा मॉडल हर दिन नई गिरावट झेल रहा है. हालांकि, पंजाब के मुख्यमंत्री नकली सफलता की कहानियों के साथ AAP कैडर को प्रेरित करने से नहीं कतराए.
यह भी पढ़ें: Delhi: भाई के अवैध संबंध से नाराज युवक ने उसकी गर्लफ्रेंड की ले ली जान, घर में घुसकर मारी गोली