Punjab Flood News: प्रताप सिंह बाजवा ने भगवंत मान को किया सावधान! बाढ़ के बाद आने वाले संकट की ओर खींचा ध्यान
Punjab Politics: कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने बाढ़ के बाद आने वाले परेशानियों की तरफ मुख्यमंत्री भगवंत मान और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह का ध्यान खींचा है और सावधान रहने के लिए कहा है.
Punjab News: पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा ने मुख्यमंत्री भगवंत मान और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह को सलाह देते हुए ट्वीट किया है. बाजवा ने ट्वीट कर लिखा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में हैजा, टाइफाइड, डेंगू और हेपेटाइटिस जैसी जलजनित बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. मैं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह को सावधान करता हूं. कि इस पर गंभीरता से ध्यान दें और चिकित्सा शिविरों का आयोजन शुरू करें. आप सरकार को सामने आने वाली स्थितियों से निपटने के लिए पहले से ही तैयार रहना चाहिए.
बाजवा ने सरकार पर उठाए थे सवाल
इससे पहले कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने पंजाब में बाढ़ को लेकर पंजाब सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि यह सरासर लापरवाही के कारण है. आप सरकार का कहना है कि बाढ़ ने राज्य के लगभग आधे हिस्से में कहर बरपाया है. आप सरकार के पास आपदा प्रबंधन के लिए 729 करोड़ रुपए उपलब्ध हैं. केंद्र सरकार से भी 488 करोड़ रुपये मिल चुके हैं. फिर भी प्राकृतिक आपदा के लिए पहले से तैयारी करना असफल रहा. सीएम भगवंत मान की सरकार अगर समय रहते गहरी नींद से जाग जाती तो इतने बड़े पैमाने पर होने वाली तबाही को रोका जा सकता था.
पीने के पानी के लिए जारी हुए 10 करोड़
आपकों बता दें कि पंजाब में बाढ़ की वजह से पीने के पानी की भी समस्या पैदा हो सकती है. जिसको देखते हुए जल आपूर्ति एवं स्वच्छता मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा ने एक बड़ी घोषणा की है. उन्होंने बाढ़ से प्रभावित इलाकों में पेयजल आपूर्ति की मरम्मत के लिए 10 करोड़ रुपए की धनराशि जारी की है. मंत्री जिम्पा की तरफ से कहा गया है कि सरकार पहले से ही वैकल्पिक व्यवस्था के माध्यम से बाढ़ पीड़ितों के लिए पानी की व्यव्स्था कर रही है. ऐसे में अब सरकार ने बाढ़ की वजह से क्षतिग्रस्त पाइप, मोटर या ट्यूबवेल की मरम्मत के लिए राशि जारी की है.
यह भी पढ़ें: Punjab Politics: स्वास्थ्य मंत्री के निशाने पर सुनील जाखड़, कहा- 'दिल ऐसा किसी ने मेरा तोड़ा अमानुष...'