Punjab News: प्रताप बाजवा ने भगवंत मान पर बोला हमला, इन अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की
Punjab News: प्रतात सिंह बाजवा ने भगवंत मान की घोषनाओं पर सवाल खड़े किए हैं. बाजवा ने बताया है कि क्यों विधानसभा में भगत सिंह की मूर्ति नहीं लग सकती है.
Punjab News: कांग्रेस विधायक प्रताप सिंह बाजवा ने भगवंत मान (Bhagwant Mann) की सरकार को निशाने पर लिया है. प्रताप सिंह बाजवा ने पंजाब के उन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जिन्होंने मुख्यमंत्री से यह तथ्य छिपाया कि विधानसभा परिसर में प्रतिमा नहीं लगाई जा सकती है.
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हाल में संपन्न विधानसभा सत्र में घोषणा की थी कि स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह, डॉ. भीमराव आम्बेडकर और पहले सिख शासक महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमा विधानसभा परिसर में लगाई जाएगी.
सदन ने इस संबंध में 22 मार्च को प्रस्ताव पारित किया गया था. प्रताप सिंह बाजवा ने कहा, ''विधानसभा चंडीगढ़ कैपिटल कॉम्प्लेक्स का हिस्सा है जो यूनेस्को की विश्व विरासत की सूची में शामिल है. इसलिए इमारत में कोई भी बदलाव सक्षम प्राधिकार की अनुमति के बाद ही की जा सकती है.''
बाजवा ने किया यह दावा
बाजवा ने कहा कि शहर के वास्तुकार ली कॉबुसिए द्वारा लिखे चंडीगढ़ आदेश के मुताबिक यहां प्रतिमा नहीं लगाई जा सकती. उन्होंने कहा, ''यह तथ्य विधायक को स्थिति की सही जानकारी देने के दौरान संज्ञान में नहीं लाई गई. 22 मार्च को इस संबंध में पेश प्रस्ताव में सरकार ने सदन के सभी विधायकों को भ्रमित किया. जिससे हम सभी के लिए असहज स्थिति उत्पन्न हुई.''
बाजवा ने बताया कि इसी तरह का प्रस्ताव वर्ष 2016 में भी केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासन ने खारिज कर दिया था. भगवंत मान की सरकार ने हालांकि इस मुद्दे पर अभी तक कोई भी टिप्पणी नहीं की है.