Lok Sabha Elections: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर गुरुवार (14 मार्च) को बीजेपी में शामिल हो गईं. इस मौके पर पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़, वरिष्ठ नेता विनोद तावड़े, तरुण चुग और अरुण सिंह मौजूद रहे.
परनीत कौर बीजेपी के टिकट पर पटियाला सीट से लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं. उन्होंने कहा कि सबको एकत्र होकर, जो दुनिया में देश का नाम कर रहे हैं. उनका साथ देने की जरूरत है. इसलिए मैं भी उनके साथ जुड़कर हिस्सा बनकर काम करना चाहती हूं.
लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर क्या बोलीं परणीत कौर?
परनीत कौर ने कहा, ''मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अपने संसदीय क्षेत्र, राज्य और देश के लिए काम करूंगा. मैं पास्ट में नहीं जाना चाहती. कांग्रेस में अच्छी पारी रही और बीजेपी में अच्छी रहेगी.'' उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर कहा कि यह बीजेपी पर निर्भर करेगा.
कौन हैं परणीत कौर?
परणीत कौर यूपीए टू के कार्यकाल में साल 2009 से 2012 तक केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री रह चुकी हैं. वह चार बार पटियाला संसदीय का प्रतिधित्व करने वाली पहली महिला सांसद हैं. साल 1999, 2004, 2009 और 2019 में लोकसभा चुनाव जीतने में कामयाब रहीं. 2014 के लोकसभा चुनाव में परनीत कौर आम आदमी पार्टी के धर्मवीर गांधी से पटियाला लोकसभा सीट हार गईं थी.
बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले साल 2021 में कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था और नई पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस का गठन किया. हालांकि विधानसभा चुनाव में हार के बाद उन्होंने अपनी पार्टी का विलय बीजेपी में करने का ऐलान किया. अब परणीत कौर बीजेपी में शामिल हो गई हैं. इससे पहले 12 मार्च को कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी.