(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Punjab Election 2022: कांग्रेस सांसद परनीत कौर ने अमरिंदर सिंह के लिए मांगे वोट, कहा- अब की बार मोदी के साथ
Punjab Election 2022: परनीत कौर पटियाला से कांग्रेस की सांसद हैं. लेकिन परनीत कौर अमरिंदर सिंह के अलावा बीजेपी उम्मीदवारों का प्रचार भी कर रही हैं.
Punjab Election 2022: पंजाब के पटियाला से कांग्रेस की सांसद परनीत कौर (Preneet Kaur) ने पूरी तरह से बगावती तेवर अपना लिए हैं. परनीत कौर अपने पति और पंजाब लोक कांग्रेस के उम्मीदवार कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) के लिए पटियाला (Patiala) में वोट मांग रही हैं. कांग्रेस ने इस सीट से विनोद शर्मा को टिकट दिया है पर परनीत कौर उनके लिए प्रचार करने से इंकार कर चुकी हैं. परनीत कौर का कहना है कि उनके लिए पार्टी से पहले परिवार है.
परनीत कौर ने बीजेपी उम्मीदवारों के लिए भी प्रचार अभियान में हिस्सा लिया है. परनीत कौर को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के लिए कांग्रेस की ओर से नोटिस भी दिया जा चुका है. पटियाला में प्रचार करते हुए परनीत कौर लोगों से अमरिंदर सिंह को वोट देने की अपील कर रही हैं.
अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक परनीत कौर ने कहा, ''आप लोगों ने बहुत प्यार दिया है. आप लोगों से हमें कभी धोखा नहीं मिला है. अमरिंदर सिंह के प्रचारक बनें और उनके लिए 10 से 20 लोगों से वोट मांगे. अब कांग्रेस के हाथ पर नहीं बल्कि हॉकी बॉल पर वोट देना है. डबल इंजन की सरकार मोदी के साथ.''
विनोद शर्मा ने किया विरोध
परनीत कौर हालांकि अभी तक कांग्रेस पार्टी की मेंबर हैं. कांग्रेस ने परनीत कौर को कारण बताओ नोटिस तो भेजा था, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. संभवत पंजाब विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस पार्टी परनीत कौर को लेकर कोई एक्शन ले सकती है.
पटियाला से कांग्रेस उम्मीदवार विनोद शर्मा ने हालांकि परनीत कौर का विरोध किया है. विनोद शर्मा का कहना है कि या तो परनीत कौर कांग्रेस से इस्तीफा दें या फिर उनके लिए प्रचार करें. बता दें कि 2017 के विधानसभा चुनाव में अमरिंदर सिंह को पटियाला से 52,407 वोट के अंतर से जीत मिली थी.