Punjab: पंजाब की जेलों में बंद अपराधियों पर नकेल कसने की तैयारी, 25 जेलों में छापेमारी, बरामद हुआ ये सामान
Punjab Police Action: पंजाब की जेलों में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों पर पुलिस अब पैनी नजर है. 2500 से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने प्रदेश की 25 जेलों में छापेमारी की.
![Punjab: पंजाब की जेलों में बंद अपराधियों पर नकेल कसने की तैयारी, 25 जेलों में छापेमारी, बरामद हुआ ये सामान Preparation to crack down on criminals lodged in Punjab jails, raids in 25 jails, these items recovered Punjab: पंजाब की जेलों में बंद अपराधियों पर नकेल कसने की तैयारी, 25 जेलों में छापेमारी, बरामद हुआ ये सामान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/03/b16c2895c1024dedd24cb6507f59210c1691043819647743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab News: पंजाब पुलिस ने प्रदेश की जेलों में बढ़ी रही गैर कानूनी गतिविधियों पर नकेल कसने की पूरी तैयारी कर ली है. इसी कड़ी में बुधवार को 25 जिलों में पुलिस ने जेल विभाग के साथ मिलकर ऑपरेशन सतर्क चलाया. इस ऑपरेशन में 2500 से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने सभी जेलों में चेकिंग की. डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि इस दौरान केंद्रीय जेलों, जिला व सब डिवीजन जेलों की भी चेकिंग की गई.
चेकिंग के दौरान मिली ये चीजे
25 जिलों में चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस और जेल विभाग की टीम को सिम कार्ड समेत 21 मोबाइल फोन मिले, एक मोडिफाइड चाकू और 8.7 ग्राम हेरोइन भी बरामद हुई. विशेष डीजीपी कानून व व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने खुद इस मुहिम की अगुवाई की. वहीं एडीजीपी जेल अरुण पाल सिंह भी पटियाला जेल में पहुंचे. ऑपरेशन सतर्क बुधवार दोपहर को 12 से 3 बजे तक चलाया गया. सभी जिलों के एसएसपी को उनके जिलों की जेलो के ऑपरेशन सतर्क की कमान सौंपी गई. ऑपरेशन के दौरान जेलों के अंदर और बाहर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई थी. ताकि जेलों के बाहर भी कैदियों द्वारा कुछ फेंका ना जा सके. स्निफर डॉग भी इस अभियान में पुलिस के साथ दिखाई दिए.
इस वजह से भी हुई रेड
स्पेशल डीजीपी अर्पित शुक्ला ने बताया कि इस तरह का ऑपरेशन का मकसद सिर्फ जेलों में हो रही गैर कानूनी गतिविधियों को रोकना ही नहीं बल्कि कैदियों को लेकर ये भी जानना था कि उन्हें सुविधाएं मिल रही है या नहीं. ऑपरेशन के दौरान जेल कांप्लेक्स में बैरकों, रसोई, शौचालय समेत हर जेल की हर चीज की जांच की गई. स्पेशल डीजीपी ने कहा कि भविष्य में भी इस तरह की ऑपरेशन चलाए जाते रहेंगे. आपको बता दें कि पिछले दिनों ही नशा तस्करों व आपराधिक किस्म के लोगों के खिलाफ छापेमारी की गई थी इस दौरान 100 से ज्यादा लोगों को पकड़ा गया था.
यह भी पढ़ें: Haryana Nuh Violence: नूंह हिंसा मामले में 45 FIR दर्ज, अब तक एक में भी VHP और बजरंग दल का नाम नहीं
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)