Haryana News: हरियाणा में खाप पंचायतों और किसान संगठनों द्वारा किए गए बंद का असर अब दिखने लगा है. झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में केएमपी एक्सप्रेसवे पर मांडोठी टोल प्लाजा पर किसानों द्वारा 2 लाइनों में बैठकर हवन शुरू किया गया है. इस हवन के बाद किसान संगठनों के द्वारा सड़क और रेल मार्ग को रोकना शुरू किया जाएगा. भारत भूमि बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले किसानों ने हरियाणा बंद का ऐलान किया है. 


मुनक नहर तोड़कर दिल्ली का पानी बंद


किसान नेता रमेश दलाल ने बताया कि किसानों संगठनों ने सोनीपत में मुनक नहर को भी तोड़ दिया है. जिससे दिल्ली का पानी बंद हो गया है और जल्दी ही सड़क और रेल मार्ग को बंद किया जाएगा. आपको बता दें कि खाप पंचायतों और किसानों संगठनों के द्वारा 25 सूत्रीय मांगों को लेकर हरियाणा बंद का ऐलान किया गया था. जिसमें एमएसपी लागू करने, बृजभूषण शरण को गिरफ्तार करने, अधिग्रहीत की गई जमीनों का उचित मुआवजा देना, हरियाणा का अलग हाईकोर्ट बनाने, एसवाईएल का पानी देने अन्य मांगे शामिल है. जिसको बंद आज हरियाणा बंद है और किसान और खाप पंचायतें सड़कों पर उतरी है.


दिल्ली रोहतक नेशनल हाईवे जाम की तैयारी


केएमपी एक्सप्रेसवे से दिल्ली रोहतक नेशनल हाईवे नंबर 9 की तरफ से किसान संगठन बढ़ चले है. अब दिल्ली रोहतक नेशनल हाईवे को रोकने के लिए जा रहे हैं किसान संगठन आगे बढ़ रहे है. जिसको देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. आपको बता दें कि 25 सूत्रीय मांगों को लेकर 21 सदस्यों की एक कमेटी गठित की गई है. यहीं कमेटी अब इन मांगो को लेकर सरकार से बातचीत करेगी. इस कमेटी की तरफ से 18 जून को भारत बंद का भी ऐलान किया गया है और कहा गया है कि अगर फिर भी सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानी तो जुलाई में एक बड़ा आंदोलन दिल्ली में करेंगे. 


यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: रैलियों पर टिका सांसदों का भविष्य, BJP दो टूक बोली- 'टिकट पर भी लटकरी तलवार'